Covid-19 Vaccine: केंद्र सरकार दो वैक्सीन डोज के बीच कम कर सकती है अंतर, दिल्ली में कोरोना से मरीज की मौत

देश में कोरोना के मामले अब तेजी से एक बार फिर बढ़ रहे हैं। एक तरफ पीएम मोदी (PM Modi) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की तो वहीं अब खबर है कि सरकार जल्दी ही दो डोज (Vaccine Dose) के बीच के अंतर को कम कर सकती है। अभी दो दूसरी डोज (Second Dose) और बूस्टर डोज (precaution dose) के बीच 9 महीने का अंतर है। कई विशेषज्ञों ने डोज के अंतर को कम करने की मांग उठाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को मौजूदा नौ महीने से घटाकर 6 महीने कर सकती है। इस अंतर को कम करने के लिए टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) द्वारा एक सिफारिश किए जाने की उम्मीद है। जिसकी बैठक जिसकी बैठक 29 अप्रैल शुक्रवार को होगी।
इसके विपरीत आईसीएमआर और अन्य अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थानों ने भी केंद्र सरकार को सुझाव दिए हैं। दोनों डोज के साथ प्राथमिक टीकाकरण लगभग 6 महीने के बाद एंटीबॉडी के स्तर को कम करता है और बूस्टर देने से प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया में बढ़तरी होती है। ऐसे में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग दूसरी खुराक लेने के बाद नौ महीने पूरे कर लिए हैं। वो बूस्टर डोज ले सकते हैं।
बता दें कि सरकार की ओर से जारी इस गाइडलाइन को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। कई विशेषज्ञों का कहना था कि दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच का अंतर कम किया जाए। इससे लोगों को कोरोना संक्रमण से भी राहत मिलेगी। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को बीते 24 घंटे में 24 घंटे में 1367 नए मामले दर्ज हुए और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं 1042 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और संक्रमण दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS