SII को सरकारी पैनल से बड़ा झटका, बच्चों पर Covavax के ट्रायल की नहीं दी इजाजत

सरकारी पैनल ने भारत की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को बड़ा झटका दिया है। सूत्रों के मुताबिक, सरकारी पैनल ने 2-17 वर्ष के बच्चों पर कोवावैक्स टीके के दूसरे या तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने 29 जून दिन सोमवार को 2-17 आयुवर्ग के 920 बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल के लिए डीसीजीआई को आवेदन दिया था। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की विशेषज्ञ समिति ने यह कहते हुए ट्रायल की अनुमति देने से इनकार कर दिया कि किसी भी देश में कोवावैक्स को मंजूरी नहीं दी गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2020 में अगस्त के महीने में सीरम इंस्टीट्यूट ने अमेरिका की वैक्सीन कंपनी नोवावैक्स इंक के साथ लाइसेंस करार का ऐलान किया था। नोवावैक्स द्वारा तैयार की गई कोरोना वायरस वैक्सीन को भारत में कोवावैक्स नाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, एसआईआई देश में 'कोविशील्ड' वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है। जबकि, कोरोना की कोवावैक्स उसके द्वारा तैयार की जा रही दूसरी वैक्सीन है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कोवावैक्स को लेकर कहा था कि इस वैक्सीन में 18 वार्ड से कम उम्र की भविष्य की हमारी पीढ़ियों की सुरक्षा करने की शानदार क्षमता है। इस वैक्सीन के ट्रायल अभी चल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि कोवावैक्स इसी वर्ष सितंबर के महीने तक लोगों के लिए उपलब्ध कर दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS