Covid: BF.7: जनवरी 2023 में दिखेगी कोरोना की चौथी लहर, जानें कैसे बन रहे हालात

दुनिया में एक बार फिर कोरोना महामारी का सिलसिला जारी है। चीन से निकले ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट बीएफ7 की चपेट में अमेरिका और जापान समेत कई देश आ चुके हैं। भारत में भी इस वेरिएंट के मामले जगह-जगह से मिल रहे हैं। लेकिन इसी घटनाक्रम के बीच कहा जा रहा है कि साल 2023 के जनवरी माह में भारत में कोरोना की चौथी लहर आने वाली है। कई आधार पर इस लहर की भविष्यवाणी की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में भी चौथी लहर शुरू हो चुकी है। क्योंकि जो आंकड़े हर दिन सामने आ रहे हैं। उसमें कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ7 मिल रहा है और नए मामलों में 14 फीसदी का उछाल आया है। जो संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना की चौथी लहर भारत में दिखेगी। लेकिन दूसरी तरफ दावा किया जा रहा है कि इस चौथी लहर में संक्रमितों की संख्या तो बढ़ेगी लेकिन मरने वालों की संख्या में कमी रहेगी।
रिपोर्ट बता रही है कि आने वाले 40 दिन यानी पूरी जनवरी का महीने बेहद गंभीर रहना वाला है। इस दौरान देशभर से कोरोना के मामले सामने आएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इस बार कोरोना की लहर के दौरान मरने वालों की संख्या न तो बढ़ेगी और न ही अस्पतालों में मरीज भर्ती होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि जब पूर्वी एशिया में कोरोना बढ़ता है तो भारत में 30-35 दिनों के बाद नई लहर शुरू हो जाती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े बताते हैं कि देश में बीते एक सप्ताह में कोरोना के 14 फीसदी से ज्यादा मामलों में उछाल आया है। 13 से 19 दिसंबर के बीच देश में एक हजार से ज्यादा के मामले सामने आए, जसकि दूसरी सप्ताह में आंकड़े बढ़कर 1,260 हो गए। इस दौरान 15 लोगों की मौत भी हुई। ऐसे में इन आकड़ों में उछाल से चौथी लहर की संभावना बन रही है। वहीं चीन में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार ने भी तैयारी कर ली है। इसको लेकर मॉक ड्रिल भी हुई है। अस्पतालों में कोविड से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS