Corona Update: देश में फिर डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटों में 3824 नए केस, 4 लोगों की मौत

Corona Update: देश में फिर डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटों में 3824 नए केस, 4 लोगों की मौत
X
कोरोना के आकड़ों में उछाल आने से लोगों में भय का माहौल बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार 2 अप्रैल को बीते 24 घंटे में 3,824 नए मामले मिले हैं। जानें देशभर के कोरोना के मामले...

कोरोना का भारत में कहर पिछले कुछ दिनों से डराने लगा है। देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कुछ समय पहले ऐसा लग रहा था कि कोरोना महामारी अपने अंतिम चरणों में है, लेकिन जैसे ही मौसम में बदलाव होते जा रहा है, वैसे ही कोरोना भी अपना नया रूप दिखाता जा रहा है। कोरोना के मामलों का बढ़ने का सिलसिला बीते 8 सप्ताह से जारी है।

देशभर में आए 3824 नए मामले

कोरोना के आकड़ों में उछाल आने से लोगों में भय का माहौल बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार 2 अप्रैल को बीते 24 घंटे में 3,824 नए मामले मिले हैं। जो पिछले दिन के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा है। इससे पहले बीते शनिवार को 2995 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, शुक्रवार को 3,095 नए केस सामने आए थे। भारत में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 18,389 है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से रिकवरी के मामलों की 1,784 है। कोरोना महामारी के चलते अब तक 5,30,881 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक भारत में वैक्सीन का रिकॉर्ड आंकड़ा

कोरोना महामारी के बाद बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में टीकाकरण के व्यापक अभियान में अब तक दो साल में 2.2 अरब से ज्यादा कोविड वैक्सीन लोगों को दी जा चुकी है। बीते 24 घंटे में लोगों को 2,799 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

दिल्ली में भी डरा रहे कोरोना के आंकड़े

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं। दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 400 से ज्यादा नए मामले मिले हैं। यहां पर कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटि दर तकरीबन 14 फीसदी के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में अब तक 2895 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में कोविड से एक मरीज की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में भी केस में बढ़ोतरी

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। यहां पर कोरोना के 669 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना मरीजों की सख्या बढ़कर 81,44,780 हो गई है।

Tags

Next Story