देश में कोविड की दूसरी लहर बरकरार, अभी तक इतनी आबादी को ही लगी वैक्सीन की सिंगल डोज, जानिये स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता

देश में एक ओर जहां कोविड की तीसरी लहर (Covid Third Wave) के आने की आशंका व्यक्त की जा रही है, वहीं अभी तक इस महामारी की दूसरी लहर (Corona Second Wave) भी बकरार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोविड की दूसरी लहर अभी नहीं गई है। ऐसे में लोगों को पूरी तरह से सावधानी बरतनी होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देशभर में पिछले हफ़्ते रिपोर्ट हुए कोरोना वायरस के 69% मामले केरल राज्य से हैं। दूसरी वेव अभी खत्म नहीं हुई है। अभी भी 42 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं।
उन्होंने कहा कि केरल में एक लाख से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 10,000 से एक लाख के बीच हैं। हालांकि यह 9वां सप्ताह है, जब देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3% से कम रहा है। देश में 38 ज़िलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है।
अभी भी 42 ज़िले ऐसे हैं जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं। केरल में एक लाख से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 10,000 से एक लाख के बीच हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण #COVID19 pic.twitter.com/OVlUN079d1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2021
उन्होंने कहा कि देश की व्यस्क आबादी के 54% लोगों ने वैक्सीन की एक डोज़ लगवा ली है। देश की 16% व्यस्क आबादी ने वैक्सीन की दोनों डोज़ प्राप्त कर ली हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे पहले भी लोगों को सचेत किया था कि त्योहारी सीजन में कोरोना केस दोबारा से बढ़ सकते हैं, लिहाजा त्योहारों को सेलीब्रेट करते समय भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी गंभीरता से पालन किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS