तृणमूल कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में उठाए 10 मुद्दे, यहां देखें लिस्ट

तृणमूल कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में उठाए 10 मुद्दे, यहां देखें लिस्ट
X
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस से अधीर आर चौधरी और आनंद शर्मा, टीएमसी से सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओब्रियन, डीएमके से टीआर बालू और टी शिवा और एनसीपी से शरद पवार शामिल रहे।

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में टीएमसी के द्वारा कई मुद्दों को उठाया गया है। सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है। टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन ने 10 मुद्दों को हरी झंडी दिखाई है। इन मुद्दों पर आगामी सत्र के दौरान सदनों में चर्चा करने की जरूरत है।

टीएमसी द्वारा उठाए गए ये हैं 10 मुद्दे

1. बेरोजगारी.

2. आवश्यक वस्तुओं/ईंधन की कीमतों में वृद्धि.

3. कानून में एमएसपी शामिल करें.

4. फैडरल को कई तरह से कमजोर किया जा रहा है.

5. लाभदायक सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश बंद होना चाहिए.

6. बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र.

7. पेगासस मुद्दा - सरकार ने बाधित किया मानसून सत्र.

8. कोविड-19 स्थिति.

9. महिला आरक्षण बिल लाओ.

10. बिलों को बुलडोज़ न करें (बिलों की जांच करें) 2014 के बाद से खराब रिकॉर्ड.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों के कई प्रमुख नेता मौजूद थे। इसमें राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस से अधीर आर चौधरी और आनंद शर्मा, टीएमसी से सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओब्रियन, डीएमके से टीआर बालू और टी शिवा और एनसीपी से शरद पवार शामिल रहे।

Tags

Next Story