हिल स्टेशनों को लेकर सरकार का नया फरमान, मसूरी में फिर दिखी टूरिस्टों की भीड़, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

हिल स्टेशनों को लेकर सरकार का नया फरमान, मसूरी में फिर दिखी टूरिस्टों की भीड़, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
X
देश में कोरोना की दूसरी लहर के कम होते आंकड़ों के बीच हिल स्टेशनों पर छुट्टी मनाने गए लोगों ने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर के कम होते आंकड़ों के बीच हिल स्टेशनों पर छुट्टी मनाने गए लोगों ने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। एक तरफ हिल स्टेशनों पर कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने हिल स्टेशनों को लेकर समीक्षा बैठक की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के मसूरी में वीकेंड पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। जिसकों देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने हिल स्टेशनों पर एंट्री के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। बीते दिनों हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों से भीड़ भाड़ वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे।

गृह मंत्रालय ने शनिवार हिल स्टेशनों और अन्य पर्यटन स्थलों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर चिंता जाहिर की और साथ ही कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है। गृह सचिव ने एक बयान जारी कर रहा कि हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों के साथ समीक्षा बैठक की।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब हिल स्टेशनों पर जाने से पहले लोगों को 72 घंटे की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही एंट्री के लिए ऑनलाइन होटल की टिकट भी साथ में लानी होगी। पर्यटकों की संख्या पर हाईकोर्ट ने भी चिंता जताई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को पीसी के दौरान कहा कि देश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,57,10,173 के पार पहुंचा गया है। आज शाम 7 बजे तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 34 लाख से ज़्यादा डोज लग चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजस्थान सरकार से कहा है कि जालौर जिले के जसवंतपुरा पंचायत समिति के गजीपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम खांडा देओल में 24 अप्रैल से 25 मई के बीच में जो टीकाकरण हुआ है। उसका रजिस्ट्रेशन अभी तक हुआ नहीं है और नहीं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला है।

Tags

Next Story