सरकार ने टाला एनपीआर का कार्य, ये है कारण

सरकार ने टाला एनपीआर का कार्य,  ये है कारण
X
भारत में एनपीआर की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2020 से शुरू होने वाली थी।लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने फिलहाल इसे अगले आदेश तक टाल दिया है।

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस को देखते हुए 2021 की जनगणना के पहले चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।



एनपीआर की प्रक्रिया 1 अप्रैल से होनी थी शुरू

बता दें कि देश में एनपीआर की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2020 से शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे टाल दिया गया है। बुधवार को विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगले आदेश तक एनपीआर को अपडेट करने की प्रक्रिया स्थगित की जाती है।

भारत में कोरोना वायरस के अब तक मामले

बता दें कि भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार देर शाम 8:00 राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने तीन हफ्तों तक देश को लॉक डाउन करने का ऐलान किया। भारत में अब तक कोरोना के 593 के सामने आ चुके हैं।

Tags

Next Story