कोविशील्ड, कोवैक्सिन को 96 देशों ने मान्यता दी: मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार को कहा कि 96 देशों ने कोवैक्सिन-कोविशील्ड (Covaxin and Covishield) और इन दोनों को मान्यता दी है। कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccines) को विश्व स्वास्थ्य संगठन से आपातकालीन (Emergency) उपयोग लिस्ट प्राप्त हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि डब्ल्यूएचओ ने अब तक आठ वैक्सीन को ईयूएल (आपातकालीन) में शामिल कर चुका है। हमें खुशी है कि इनमें से दो भारतीय टीके हैं- कोवैक्सिन और कोविशील्ड। दुनिया के 96 देशों ने इन दोनों टीकों को मान्यता दी है।
96 देशों में कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, यूके, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, रूस और स्विट्जरलैंड शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि देश में अब तक 109 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। केंद्र के हर घर दस्तक मेगा टीकाकरण अभियान के तहत मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता सभी घरों में जाकर टीकाकरण अभियान चला रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ कम्युनिकेशन में बनी हुई है ताकि दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को स्वीकार और मान्यता दी जा सके, जिससे शिक्षा, व्यवसाय और पर्यटन उद्देश्यों के लिए यात्रा आसान हो सके।
मंडाविया ने जोर देकर कहा कि विदेश मंत्रालय के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय सभी देशों के साथ निरंतर कम्युनिकेशन में है ताकि परेशानी मुक्त अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा के लिए वैक्सीन प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता प्राप्त हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS