Covovax: सीरम इंस्टीट्यूट की कोवोवैक्स को DCGI ने दी आपात इस्तेमाल की मंजूरी

देश में कोरोना की सुगबुगाहट के बीच अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते कहर को देखते हुए औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने मंगलवार को दो नए टीकों को मंजूरी दे दी है। एक कोविड की दवा मोलनुपिरवीर की गोली और दूसरा है सीरम इंस्टीट्यूट की एक और वैक्सीन कोवोवैक्स को मंजूरी दे दी है। यह टीका बच्चों के लिए कारगर बताया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का इस टीके को मंजूरी देने के बाद धन्यवाद किया है। सीरम इंस्टीट्यूट ने ट्वीट कर लिखा कि देश में कोवोवैक्स के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को धन्यवाद किया है। यह एक अत्यधिक प्रभावी टीका है और कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक बड़ा कदम है।
सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि डीसीजीआई ने कोवोवैक्स की मंजूरी और एलएमआईसी में हमारे टीकाकरण प्रयासों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। सरकार ने वायरस के खिलाफ जंग के लिए दो नए टीकों कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इतना ही नहीं, सरकार ने कुछ शर्तों के साथ एंटी-वायरल दवा को भी मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, कोवोवैक्स और कॉर्बिवैक्स का परीक्षण 3 साल तक के बच्चों पर भी किया जा रहा था। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इन दोनों टीकों को बच्चों के लिए भी मंजूरी मिल सकती है। अभी सरकार ने हाल में 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS