Covovax: कोवोवैक्स को मिली सरकारी पैनल की मंजूरी, 12-17 साल के बच्चों के लिए होगी वैक्सीन

Covovax: कोवोवैक्स को मिली सरकारी पैनल की मंजूरी, 12-17 साल के बच्चों के लिए होगी वैक्सीन
X
कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ने एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

देश में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ने एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) पैनल ने 12 साल से लेकर 17 साल की उम्र के टीकाकरण अभियान में कोवोवैक्स (Covovax ) वैक्सीन को मंजूरी दे दी। इससे पहले 5 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनटीएजीआई ने 12 से 17 साल के बच्चों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोवोवैक्स वैक्सीन को मंजूरी दी। हाल ही में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में बच्चों के टीकाकरण अभियान को लेकर बातचीत की थी। उम्मीद है कि इस वैक्सीन की मंजूरी के बाद अभियान को ओर गति मिलेगी।

बता दें कि एनटीएजीआई में टीकाकरण अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णयों पर सरकार को सलाह देता है। भारत ने 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। एनटीएजीआई की सिफारिश के बाद यह प्रस्ताव सरकार के पास जाएगा। जिसके बाद दवा नियामक डीसीजीआई आपातकालीन इस्तेमाल के लिए वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है।

वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले ही डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को 6 से 12 साल तक के बच्चों को भी देने की मंजूरी दी थी। जिनकी दो डोज 28 से 40 दिनों के अंतराल पर दी जाएंगी। भारत बायोटेक ने 2 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का ट्रायल किया था। जो सितंबर 2021 में ही पूरा हो गया। यह कंपनी इंट्रा नेजल वैक्सीन भी बना रही है। जो जल्द ही बाजार में आ जाएगी।

Tags

Next Story