Corona Vaccine Registration: घर बैठे कोरोना वैक्सीन के लिए लेनी होगी अपॉइंटमेंट, ऐसे करें CoWIN app पर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

Corona Vaccine Registration: देश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण एक मार्च 2021 से शुरू हो चुका है। इस चरण में देश के वरिष्ठ नागरिक और 45 साल से ज्यादा उम्र के बीमार लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिसके लिए लोग रजिस्ट्रेशन की जानकारी ले रही हैं। साथ ही आखिर कोरोना टीका कैसे और कब लगेगा। साथ ही इसके लिए पूरी प्रक्रिया क्या होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने एक मार्च को दूसरे चरण की शुरूआत के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। पहली डोज पीएम ने लगवाई है। सरकार ने कहा कि देश के सभी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन फ्री लगेगी तो वहीं प्राइवेट अस्पतालों में ये वैक्सीन 250 रुपये में लगेगी। साथ ही देश के 60 साल तक के बुजुर्गों को ये वैक्सीन दूसरे चरण में लग रही है। 60 से ऊपर के लोगों और 45 से अधिक कोमोरोबिडिटी वाले लोगों को टीकाकरण अभियान में आज से टीका लगाया जाएगा जो 6 सप्ताह तक चलेगा।
अगर आप भी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कोरोना वैक्सीन के लिए CoWIN एप और वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन का तरीका....
Co-WIN app पर COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें...
1. सबसे पहले फोन के ब्राउजर पर selfregistration.cowin.gov.in टाइप करें और वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
2. उसके बाद आपको मोबाइल नंबर के साथ इस वेबाइसट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
3. इसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा।
4. ओटीपी डालने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको पहचान पत्र का नंबर डालना होगा। (आधार या वोटर आईडी कार्ड)
5. इसके बाद आपको अपनी पूरी पहचान पेल पर अपलोड करनी होगी और रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आपके सामने अप्वाइंटमेंट खुल जाएगा। जहां आपको राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड जैसी जानकारी देनी होगी।
7. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। जिसमें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS