CPM आजादी के बाद पहली बार 15 अगस्त को पार्टी दफ्तरों में फहराएगी तिरंगा, जानें क्या है पूरा मामला

CPM आजादी के बाद पहली बार 15 अगस्त को पार्टी दफ्तरों में फहराएगी तिरंगा, जानें क्या है पूरा मामला
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 15 अगस्त को अपने हर दफ्तर पर तिरंगा फहराएगी। इस बात की जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM- सीपीएम) के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को दी।

भारत (India) 15 अगस्त को इस साल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसलिए इस बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India- मार्क्सवादी) ने स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 15 अगस्त को अपने हर दफ्तर पर तिरंगा फहराएगी। इस बात की जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM- सीपीएम) के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को दी।

माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती (Sujan Chakraborty) का कहना है कि यह फैसला लिया गया है कि 15 अगस्त 2021 को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पार्टी के सभी दफ्तरों पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज (National flag) तिरंगा फहराया जाएगा।

वहीं माकपा के प. बंगाल प्रदेश समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी चक्रवर्ती ने इस दावे को खारिज किया है कि सीपीएम पहली बार स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मना रही है। और कहा कि पहले भी अलग-अलग तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता रहा है।

प्रदेश समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी चक्रवर्ती ने बताया कि हम आम तौर पर फासीवादी ताकतों (fascist forces), सांप्रदायिक ताकतों (communal forces) से देश (India) के सामने आने वाले खतरों पर बातचीत करके स्वतंत्रता दिवस (आजादी का जश्न) मनाते हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। क्योंकि, 75वां या 100वां वर्ष हर बार नहीं आते हैं।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह बदलाव करीब 70 साल से ज्यादा समय बाद आया है। जब अविभाजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने नारा दिया था कि ये आजादी झूठी है। खबरों की मानें तो भाकपा (CPI) में 1964 में विभाजन के बाद माकपा अस्तित्व में आई थी।

Tags

Next Story