IOC ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक के लिए क्रिकेट समेत 5 खेलों को दी मंजूरी, प्रेसीडेंट थॉमस बाख ने दी जानकारी

International Olympic Committee: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के कार्यकारी बोर्ड ने 2028 लॉस एंजिल्स में होने वाले खेलों में क्रिकेट को भी शामिल कर लिया है। क्रिकेट का 100 साल से ज्यादा का ओलंपिक वनवास खत्म हो गया है। टी20 प्रारूप में पुरुष और महिला दोनों टीमों के आयोजनों में क्रिकेट खेला जाएगा। इतना ही नहीं, बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ़्लैग, फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश को भी शामिल किया गया है।
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने क्या कहा
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि हम क्रिकेट की खासतौर पर टी-20 प्रारूप की, बढ़ती लोकप्रियता को दुनियाभर में देख रहे हैं। विश्व कप पहले ही बहुत सफल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका में इस साल की शुरुआत में मेजर लीग क्रिकेट में एक बहुत ही सफल टूर्नामेंट का आयोजन किया था। अमेरिका में एक मजबूत भारतीय समुदाय है। यह ओलंपिक के लिए बहुत ही बड़ा अवसर बनकर उभरा है।
हालांकि, बाख ने यह भी कहा कि 2028 कार्यक्रम में कौन से खेल शामिल किए जाएंगे। इसकी अंतिम पसंद पर सोमवार को मुंबई में आईओसी सत्र में मतदान किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हम 2028 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का अमेरिका में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। बता दें कि क्रिकेट के मैच 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों में आयोजित किए गए थे।
40 साल बाद IOC का सत्र भारत में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 9 अक्टूबर को एक आधिकारिक बयान जारी कर ओलंपिक (Summer Olympics) में क्रिकेट को शामिल करने के अपने प्रस्ताव के बारे में बताया था। इस दौरान कहा गया कि दो साल की प्रक्रिया के दौरान आईसीसी ने लॉस एंजेलिस-2028 की समिति के साथ मिलकर काम किया। बता दें कि भारत लगभग 40 सालों के बाद आईओसी सत्र की मेजबानी कर रहा है। आखिरी बार आईओसी का 86वां सत्र 1983 में दिल्ली में आयोजित किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS