तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाएगी क्राइम ब्रांच

तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाएगी क्राइम ब्रांच
X
तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद की तलाश में क्राइम ब्रांच की तरफ से सर्च ऑपरेशन को चलाया जाएगा।

दिल्ली में तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद की तलाश में क्राइम ब्रांच जुट गया है। मौलाना साद की तलाश में क्राइम ब्रांच की तरफ से सर्च ऑपरेशन को चलाया जाएगा। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में छापेमारी की और इस दौरान मौलाना साद के कमरे की तलाशी ली गई तो वही उसके कमरे से कुछ दस्तावेजों को भी ज़ब्त किया गया। मौलाना साद की तलाश में जगह-जगह क्राइम ब्रांच छापेमारी कर रही है।

इस दौरान अब तक तबलीगी जमात से जुड़े 18 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। तो वहीं मौलाना साद के दो बेटों से भी क्राइम ब्रांच पूछताछ कर चुकी है। निजामुद्दीन के मरकज में छापेमारी के बाद से ही मौलाना साथ फरार है। और इस दौरान फरार होने के बाद उसने ऑडियो जारी कर कहा था कि वह अभी क्वारंटाइन है और डॉक्टर की देखरेख में अपना इलाज करा रहा है।

लेकिन वहीं दूसरी तरफ से निकले उसके रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी तक किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है। वहीं दूसरी तरफ तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए जमाती की तलाश की जा रही है। इसके अलावा मौलाना साद की लोकेशन दिल्ली के जाकिर नगर में बताई जा रही है। जहां वह है। लेकिन अभी तक क्राइम ब्रांच किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है।

Tags

Next Story