Crime News: स्कूल के पास छात्रा से गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Crime News: स्कूल के पास छात्रा से गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
X
तमिलनाडु (Tamil Nadu Crime) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पांच युवकों ने एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

देश में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu Crime) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कांचीपुरम के बेंगलुरु-पुडुचेरी राजमार्ग के पास पांच लोगों ने एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार (Girl Student Gang Rape) किया। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब सात बजे पीड़िता अपनी सहेली के साथ एक निजी स्कूल के पास बात कर रही थी। इस दौरान पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया और चाकू की नोंक पर पीड़िता के दोस्त को धमकी दी। फिर उन्होंने पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस (Tamil Nadu Police) को बताया कि आरोपी ने घटना का विरोध करने पर जान से मारने और दफनाने की धमकी भी दी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद दोनों किसी तरह मौके से भाग निकले और घर पहुंचकर परिजनों को इस पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि घटना स्थान पर लाइट न होने के कारण वह किसी को पहचान नहीं पा रही थी, लेकिन सभी आरोपी बातचीत में बार-बार विमल का नाम ले रहे थे।

इस सूचना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर की। जांच के दौरान पुलिस ने विपाडू गांव में आरोपी विमल का पता लगाया और जब उसने भागने की कोशिश की तो उसे घेर लिया। विमल के जरिए तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) ने अन्य चार का पता लगाया, जिनकी पहचान मणिकंदन, शिवकुमार, विग्नेश और थेनारासु के रूप में की गई है। सभी पांचों आरोपियों पर दुष्कर्म से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। और आगे की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story