Video viral: कौए की मतवाली चाल को देख लोग भूल गए दीपिका-अनुष्का का रैंप वॉक, टॉप मॉडल्स को भी आ गई शर्म

Video viral: कौए की मतवाली चाल को देख लोग भूल गए दीपिका-अनुष्का का रैंप वॉक, टॉप मॉडल्स को भी आ गई शर्म
X
आपने फैशन शो में मॉडल्स और एक्ट्रेसेस को रैंप वॉक करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने किसी पक्षी को रैंप वॉक करते देखा है ?, अगर नहीं... तो आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने वाले है, जिसे देखने के बाद टॉप मॉडल्स को भी शर्म आ गई। तो वहीं एक्ट्रेसेस के रैंप वॉक का जादू भी फीका पड़ गया।

आपने फैशन शो में मॉडल्स और एक्ट्रेसेस को रैंप वॉक करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने किसी पक्षी को रैंप वॉक करते देखा है ?, अगर नहीं... तो आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने वाले है, जिसे देखने के बाद टॉप मॉडल्स को भी शर्म आ गई। तो वहीं एक्ट्रेसेस के रैंप वॉक का जादू भी फीका पड़ गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कौआ मतवाली चाल चल रहा है।

कौए की इस मतवाली चाल ने रैंप पर चलने वाली मॉडल्स और एक्ट्रसेस की याद दिला दी। कौए को रैंपवॉक करते देखा है आपने? आप सोच रहे होंगे कि भला ये क्या बात हुई। पर वायरल हो रहे वीडियो में तो कौवे का यही अंदाज दिखता है।

इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कौवा किस तरह से ऐसे अंदाज में चल सकता है। वहीं लड़कियां भी कोए की चाल को बार-बार देख रहीं हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तब वायरल होना शुरू हुआ जब इसे IFS Susanta Nanda ने शेयर किया। शेयर करते हुए उन्होंने बड़े ही अलग अंदाज में कैप्शन लिखा, ये पोस्ट लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 86.7K views मिल चुके थे। वहीं कई लोग इस वीडियों पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story