CRPF का 82 वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने सीआरपीएफ कर्मियों को दी बधाई

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 27 जुलाई यानी आज 82वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीआरपीएफ कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि CRPF के 82वें स्थापना दिवस पर CRPF के सभी कर्मियों को बधाई। CRPF हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है। बल के साहस और व्यवसायिकता की व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है। आने वाले वर्षों में CRPF और भी अधिक ऊंचाइयां हासिल करे। पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा भी देश के कई अन्य नेताओं ने सीआरपीएफ जवानों को स्थापना दिवस की बधाई दी है।
बता दें कि स्थापना दिवस के अवसर पर बैंड की धुन पर श्रद्धासुमन अर्पित कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते जिले में लगाए गए लॉकडाउन के कारण मध्य प्रदेश के नीमच स्थित सीआरपीएफ परिसर में प्रतिवर्ष होने वाले परंपरागत कार्यक्रमों को वेबिनार (ऑनलाइन) के जरिए आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अमित शाह का संबोधन होगा। सीआरपीएफ डीजी डॉ. एके माहेश्वरी और अन्य प्रमुख अधिकारी इसमें विशेष रूप से जुड़ेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS