रामपुर में CRPF कैंप हमले के चार दोषियों को मौत की सजा, दो को मिला कारावास

रामपुर में CRPF कैंप हमले के चार दोषियों को मौत की सजा, दो को मिला कारावास
X
रामपुर ( Rampur) में सीआरपीएफ (CRPF) कैंप हमले में दोषियों को कोर्ट ने शनिवार को सजा सुनाई है। मामले में चार को मौत की सजा, और अन्य दो आजीवन कारावास और 12 साल की सजा मिली है।

रामपुर सीआरपीएफ कैंप पर 2008 हमले में कोर्ट ने सोमवर को दोषियों को सजा सुनाई। सत्र न्यायालय ने मामले में सजा सुनाते हुए चार आरोपियों को फांसी का आदेश दिया जबकि एक को आजीवन कारावास और अन्य एक को 12 साल की जेल की सजा दी है।

इससे पहले शुक्रवार को कोर्ट ने मामले में दो पाकिस्तानियों सहित सभी आरोपियों को दोषी ठहराया था। बता दें कि रामपुर में 2008 में सीआरपीएफ पर हुए एक हमले में एक सिविलयन और सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए थे। जिसके आरोपियों को जिला सत्र न्यायालय ने अब सजा सुनाई है।

क्या था मामला

रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर 31 दिसंबर 2007 की रात आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक रिक्शा चालक की मौत हो गई थी। इसके अलाव एक दरोगा, सिपाही और होमगार्ड समेत छह लोग घायल हुए थे। मामले में कुल आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। जिनमें से छह को सजा सुनाई गई है, जबकि इनकी मदद करने वाले दो आरोपियों को कोर्ट ने सुबूत के अभाव में बरी कर दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story