CRPF Shot Dead: महबूबा मुफ्ती का केंद्र सरकार पर तंज, आर्यन खान मामले पर दिया बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti, former Chief Minister of Jammu and Kashmir) ने सीआरपीएफ की गोली से शख्त की मौत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और वहीं दूसरी तरफ ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan case) को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक कार्यक्रम के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम आतंकवादी की गोली से मरने वालों के परिजनों से मिलते हैं, अभी हाल ही में सीआरपीएफ की गोली से एक शख्स की मौत हो गई। हम उनके परिजनों से मिलने गए, लेकिन घर के बाहर लॉक था। ये कैसा सिस्टम है इनका, कोई हमारे मुल्की की गोली से मरे तो ठीक है, लेकिन आतंकवादी की गोली से मरे तो वह गलत है।
वहीं दूसरी तरफ आर्यनखान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आर्यन खान (अभिनेता शाहरुख खान के बेटे) को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS