CUET PG 2023 रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स की मदद से तुरन्त चेक करें परीक्षा परिणाम

CUET PG Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) में शामिल होने वालों के लिए अच्छी खबर है। एनटीए ने इस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी आगे दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं। छात्र अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि (Application Number and Date of Birth) का उपयोग करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि एनटीए ने रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी थी। CUET PG 2023 परीक्षा का आयोजन इस साल 5 से 30 जून के बीच हुआ था। एनटीए ने परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की थी। पहली पाली का समय 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली का समय 12 से 2 बजे तक और तीसरी पाली का समय 3:30 से 5:30 बजे था। आपको बता दें कि CUET PG परीक्षा का आयोजन मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) फॉर्मेट में हुआ था। इस परीक्षा (Exam) में मिले नंबर के आधार पर ही छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालयों (University) में प्रवेश मिल सकेगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार केंद्रीय, राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों में एडमिशन ले पाएंगे।
CUET PG रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
- स्टेप 1: सबसे पहले CUET के ऑफिसियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2: होमपेज पर CUET PG परिणाम 2023 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: एक नया वेबपेज खुलेगा, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- स्टेप 4: आपका CUET PG 2023 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- स्टेप 5: अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read: मणिपुर हिंसा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, CM बीरेन बोले- फांसी दिलाएंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS