बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान ने दी दस्तक, दो की हुई मौत

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात अम्फान ने बुधवार को दोपहर ढाई बजे के करीब पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच दस्तक दी। तेज बारिश और तूफानी हवाओं के साथ अगले चार घंटे में यह चक्रवात और भीषण हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के आगमन के समय इसकी रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटा थी। आगे इसकी रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंचने की आशंका है।
लाइव अपडेट..
मौसम विभाग के डीजी ने कहा कि अम्फान अभी सुंदरबन के ऊपर जा रहा, शाम तक कोलकाता के पास पहुंचने का अनुमान। कोरोना को देखते हुए सभी टीमों के पास PPE किट हैं। तूफान अम्फान का लैंडफाल शुरू हुआ, पूरे हालात पर हमारी नजर है।
पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में एनडीआरएफ अम्फान चक्रवात के चलते जारी भारी तूफान और बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वीडियो में भारी आंधी की वजह से सड़क के बीच में गिरे पेड़ को हटाया जा रहा है। एनडीआरएफ के जवानों ने पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा और ओडिशा सीमा के बीच सड़क पर गिरी बिजली के तारों को साफ किया और पेड़ों को हटाया।
#WATCH पश्चिम बंगाल, ईस्ट मिदनापुर में NDRF #अम्फान चक्रवात के चलते जारी भारी तूफान और बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वीडियो में भारी आंधी की वजह से सड़क के बीच में गिरे पेड़ को हटाया जा रहा है। pic.twitter.com/wh1dGOjOzm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सुंदरबन के पास पहुंचेगा
आईएमडी ने कहा कि आज शाम 4 बजे के आस-पास अम्फान चक्रवात उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर जाते हुए पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों दीघा और हातिया को पार करते हुए 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सुंदरबन के पास पहुंचेगा।
लैंडफॉल के चार बजे से होने की उम्मीद
भुवनेश्वर में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक एच.आर. बिस्वास ने बताया कि लैंडफॉल 4 बजे से शुरू होने की उम्मीद है। ओडिशा तट में हवा की रफ्तार 100-125 किलोमीटर है, बालासोर में शाम तक तेज़ हवा का असर रहेगा। 24 घंटे बाद मौसम लगभग साफ हो जाएगा
आईएमडी के अनुसार, चक्रवात अम्फान दोपहर 12:30 बजे बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर दीघा, पश्चिम बंगाल के दक्षिण-पूर्व में करीब 95 किलोमीटर पर एक अत्यंत भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित था।
21 साल बाद ऐसा भयंकर तूफान आ रहा है
चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल के दीघा और हटिया तटीय इलाकों के पास पहुंचने वाला है। पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं की रफ्तार हो गई है। वहीं थोड़ी देर में बरसात भी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवाती तूफान को लेकर उड़ीसा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ 14 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि 21 साल बाद ऐसा भयंकर तूफान आ रहा है। जानकारी के लिए बता दे कि चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल के बाद उड़ीसा के तटीय इलाकों से टकराएगा।
चिंता का विषय लैंडफॉल है
एनडीआरएफ डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि ओडिशा सरकार के मुताबिक करीब 1.5 लाख लोगों को निकाला गया है। बालासोर, भद्रक ज़िले ज़्यादा प्रभावित होंगे,वहां से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है। बंगाल सरकार के मुताबिक 3.30लाख लोगों को निकाला गया है। दक्षिण24 परगना,पूर्व मिदनापुर से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है। चिंता का विषय यह है कि लैंडफॉल किस गति से होगा। दोनों राज्यों में कुल 41 टीमें तैनात की गई हैं। 20 टीमें ओडिशा में तैनात की गई हैं और 19 पश्चिम बंगाल में, 2 टीमें स्टैंडबाय पर हैं।
We're looking at time & possible speed of #Amphan's landing. As per IMD, storm surge could be 4-6 meters of seawater which will enter land area.NDRF teams are coordinating with local administration for storm surge response.41 teams are deployed in Odisha&West Bengal:NDRF Chief https://t.co/jPPb0LU7x7
— ANI (@ANI) May 20, 2020
लैंडफॉल की प्रक्रिया दोपहर से शुरू होगी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि चक्रवात अम्फान पारादीप (ओडिशा) से लगभग 120 किमी पूर्व में सुबह 10:30 बजे। सुंदरबन के पास दीघा (पश्चिम बंगाल) और हटिया द्वीप (बांग्लादेश) के बीच पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों को पार करने वाला है। लैंडफॉल की प्रक्रिया दोपहर से शुरू होगी।
अम्फान का कहर शुरू हो गया है। ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बहुत तेज़ हवाएं चल रही हैं, आज शाम पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास चक्रवात अम्फान से लैंडफॉल होने की आशंका है। चक्रवात अम्फान के चलते जगसिंहपुर ज़िले में पेड़ जड़ से उखड़ गए और घर ढह गए।
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में हाई टाइड और तेज़ हवाएं चल रही हैं। चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से से आज लैंडफॉल की उम्मीद है। वहीं ओडिशा में बालासोर ज़िले के चांदीपुर में तेज हवा चलने के साथ बारिश हो रही है। चक्रवात अम्फान से आज भूस्खलन की आशंका है।
ओडिशा: बालासोर ज़िले के चांदीपुर में तेज़ हवा चलने के साथ बारिश हो रही है, चक्रवात अम्फान से आज भूस्खलन की आशंका है। #CycloneAmphan pic.twitter.com/XlKVXJ0mpD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
सुबह 6:30 बजे अत्यंत भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित था
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात अम्फान आज सुबह 8:30 बजे पारादीप, ओडिशा से लगभग 120 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में, सुंदरबन के पास दीघा (पश्चिम बंगाल) और हटिया द्वीप (बांग्लादेश) के बीच पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों को पार करने वाला है। दोपहर से लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू होगी। आईएमडी ने यह भी बताया कि बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी, पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चक्रवात अम्फान आज सुबह 6:30 बजे अत्यंत भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS