Cyclone Biparjoy: सावधान! आने वाला है बिपरजॉय चक्रवात, 15 June तक 95 Trains रद्द, यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स

Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय चक्रवात को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई थी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। बैठक में इस चक्रवात तूफान से पार पाने के लिए समीक्षा की गई है। बता दें कि इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, पीएमओ और गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे हैं। पीएम मोदी ने इस बैठक में कहा कि चक्रवात से नुकसान होने की स्थिति में तत्काल मदद के लिए तैयारियों के साथ आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करें। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि तूफान 15 जून को दोपहर में सौराष्ट्र और कच्छ में मांडवी और कराची के बीच जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने वाला है। इस दौरान 125-130 किलोमीटर के बीच तेज हवाएं चलेंगी, यह हवाएं 145 किलोमीटर तक बढ़ सकती हैं।
यहां पढ़ें तमाम अपडेट्स...
15 जून तक 95 ट्रेनें रद्द
बता दें कि बिपरजॉय चक्रवात के खतरे के कारण गुजरात के बिपरजॉय प्रभावित क्षेत्रों में आज 56 ट्रेनें रद्द की गई हैं और कल से 15 जून तक बिपरजॉय के प्रभाव से 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी। यह जानकारी रेलवे की ओर से दी गई है। रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि हम चक्रवात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हमने अपने मुख्यालय में एक आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। हमने भुज, गांधीदम, पोरबंदर, और ओखा में एडीआरएम भी तैनात किए हैं। पोरबंदर में हवा की गति बढ़ने के कारण आज कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। गुजरात के तटीय इलाकों में जाने वाली सभी ट्रेनें कल से रद्द रहेंगी।
56 trains have been cancelled today in the Biparjoy-affected areas of Gujarat and from tomorrow onwards till 15th June 95 trains will remain cancelled due to the effect of Biparjoy: Western Railway
— ANI (@ANI) June 12, 2023
चक्रवात से निपटने के लिए तैयार CSMIA
चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने अपनी मानसून आकस्मिक योजना के एक भाग के रूप में, मानक प्रोटोकॉल के अनुसार सभी एहतियाती उपाय किए हैं। CSMIA स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और सुरक्षित संचालन की सुविधा के लिए खराब मौसम की स्थिति में किसी भी संभावित परिचालन प्रभाव को कम करने के लिए सभी आवश्यक उपायों को सक्रिय करने के लिए तैयार है।
"In the wake of Cyclone Biparjoy, Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport (CSMIA) has undertaken all precautionary measures as per the standard protocols, as a part of its monsoon contingency plan. CSMIA is closely monitoring the situation and is prepared to activate…
— ANI (@ANI) June 12, 2023
एसडीआरएफ की 10 टीमें तैनात
गुजरात के मुख्य सचिव ने चक्रवाती तूफान 'बिपरजोय' के संभावित मार्ग में आने वाली आबादी की सुरक्षा के लिए की जा रही तैयारी और स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों से राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति को अवगत कराया। इसके लिए अब तक कुल 21,000 नावें खड़ी की जा चुकी हैं। निकासी के उद्देश्य से सभी कमजोर गांवों की सूची तैयार की गई है। राज्य में एसडीआरएफ की 10 टीमें तैनात की जा रही हैं। इसके अलावा 3 अतिरिक्त टीमों को गुजरात में तैयार रखा गया है। वहीं, 15 टीमों - अर्राकोनम (तमिलनाडु), मुंडली (ओडिशा) और बठिंडा (पंजाब) में प्रत्येक में 5 टीमों को शॉर्ट नोटिस पर एयरलिफ्टिंग के लिए अलर्ट रखा गया है। तटरक्षक बल, सेना और नौसेना के बचाव और राहत दलों के साथ-साथ जहाजों और विमानों को तैयार रखा गया है।
Cyclone Biparjoy | National Disaster Response Force (NDRF) has already deployed 12 teams and 3 additional teams are kept in readiness in Gujarat. In addition, 15 teams - 5 Teams each at Arrakonam (Tamil Nadu), Mundli (Odisha) and Bathinda (Punjab) are kept alert for airlifting on…
— ANI (@ANI) June 12, 2023
Cyclone Biparjoy के चलते दो दिन स्कूल बंद
बिपरजॉय चक्रवात को लेकर गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला किया है। बता दें कि चक्रवात के खतरे को भांपते हुए राजकोट में 14-15 जून को सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति ने आज अरब सागर में चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर गुजरात सरकार और केंद्रीय मंत्रालयों और विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a meeting to review the situation related to Cyclone Biparjoy. pic.twitter.com/bYVZh9XWwd
— ANI (@ANI) June 12, 2023
24 घंटे कामकाज के लिए निर्देश
इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिपरजॉय चक्रवात को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हम सभी प्रकार की स्थित से निपट सकें। पीएम ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि राज्य सरकार द्वारा कमजोर स्थानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रूप से निकालें। बिजली, स्वास्थ्य, दूरसंचार, पेयजल आदि जैसी सभी आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही पीएम ने नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे कामकाज के लिए निर्देशित किया है।
Cyclone Biparjoy | PM Modi directed senior officers to take every possible measure to ensure that people living in vulnerable locations are safely evacuated by the State Government and to ensure maintenance of all essential services such as Power, Telecommunications, health,…
— ANI (@ANI) June 12, 2023
गुजरात सरकार ने दी तैयारियों की जानकारी
बता दें कि प्रधानमंत्री को चक्रवात से निपटने के लिए गुजरात सरकार द्वारा किए गए उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठकें की जा चुकी हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य का पूरा प्रशासन तंत्र मुस्तैद है। साथ ही, कैबिनेट सचिव और गृह सचिव गुजरात के मुख्य सचिव और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
ये भी पढ़ें...Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' को लेकर पीएम ने बुलाई बैठक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS