Cyclone Biparjoy: गुजरात में 21,000 लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचे, भारतीय सेना भी अलर्ट

Cyclone Biparjoy Updates: चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय के भारत के तट तक पहुंचने में अब मात्र दो दिन का समय है, लेकिन यह अभी से अपना असर दिखाना शुरू कर चुका है। मुंबई से लेकर केरल के तट तक समुद्र में तूफानी लहरें उठ रही हैं। इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात में होने की आशंका है। मौसम विभाग ने यहां के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय चक्रवाती तूफान आज यानि मंगलवार को सुबह छह बजे के आसपास गुजरात के पोरबंदर तट से लगभग 290 किलोमीटर दूर अरब सागर में मौजूद है। बिपरजॉय आगामी दो दिनों में गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच से सौराष्ट्र और कच्छ को पार करेगा। इसके लिए पाकिस्तान ने भी अपने लोगों को तटीय इलाकों से निकालना शुरू कर दिया है।
Cyclone Biparjoy Updates:
सीएम भूपेंद्र पटेल बोले - हम तैयार
गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि पीएम और एचएम अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा को दूर करने के लिए पर्याप्त उपाय किए हैं। आपदा प्रबंधन के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। शून्य हताहत दृष्टिकोण के साथ, राज्य सरकार ने उन्नत बचाव, राहत और पुनर्वास व्यवस्था सुनिश्चित की है। मैं सभी से अपील करता हूं कि समय-समय पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और घर के अंदर रहें। अगर किसी को स्थानांतरित करना है तो प्रशासन का सहयोग करें।
69 ट्रेन रद्द, 32 ट्रेन को शॉर्ट-टर्मिनेट
पश्चिम रेलवे सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात को लेकर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 32 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 26 ट्रेनों को यात्रियों की सुरक्षा और चक्रवात बिपरजॉय की शुरुआत के संबंध में ट्रेन संचालन के मद्देनजर एहतियाती उपाय के रूप में शॉर्ट-ऑरजिनेट किया जाएगा।
चक्रवात को लेकर भारतीय सेना अलर्ट
बिपरजॉय चक्रवात को लेकर भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल रखा है। गुजरात में भयंकर के आने के बाद स्थानीय लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए खुद को तैयार किया। भुज, जामनगर, गांधीधाम, धरंगधरा, वडोदरा और गांधीनगर के साथ-साथ नलिया, द्वारका और अमरेली में बाढ़ राहत स्तंभों का पूर्वाभ्यास किया गया है और तैयार रखा गया है। सेना के अधिकारियों ने भी नागरिक प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ के साथ संयुक्त रूप से राहत कार्यों की योजना बनाई है। बातचीत ने आपदा प्रबंधन में शामिल सभी एजेंसियों को अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और एक दूसरे से लाभ प्राप्त करने के लिए एक मंच दिया है। भारतीय सेना के प्रतिनिधियों ने भी सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाग लिया और संकट के समय में पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।
21,000 लोगों को तटीय क्षेत्रों से सुरक्षा के लिए ले जाया गया
गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के निकट गुरुवार की शाम चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' के भारी नुकसान की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने अब तक विभिन्न तटीय जिलों से 21,000 लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में स्थानांतरित किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार तट के 10 किमी के भीतर लोगों को निकालने का लक्ष्य बना रही है।
अमित शाह की बैठक जारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और राज्य के आठ संभावित प्रभावित जिलों के सांसद बैठक में शामिल हैं। इतना ही नहीं, आठ जिलों के प्रशासनिक अधिकारी भी इसमें मौजूद हैं।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah chairs a review meeting on the preparedness for cyclone 'Biparjoy' pic.twitter.com/Pe4YqyCSdX
— ANI (@ANI) June 13, 2023
तूफान की रफ्तार में बढ़ोतरी
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेज गति के साथ आगे की तरफ बढ़ रहा है। वह अब 12 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, जिसकी स्पीड 6 घंटे पहले 5 किमी प्रति घंटे थी। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान अब देवभूमि द्वारका से 280 किमी और पोरबंदर से 290 किमी दूर है और यह तेज गति से उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। आईएमडी ने बताया कि 15 जून को बिपरजॉय 125 से 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात के तट से टकराएगा। इसी बाबत आईएमडी ने 13 जून के लिए येलो अलर्ट, 14 जून को ऑरेंज एलर्ट और 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
गुजरात के लिए कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय जिलों में कई स्थानों पर 13 जून को हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 14 जून को सौराष्ट्र और कच्छ के कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।
केंद्र सरकार ने पांच केंद्रीय मंत्रियों को गुजरात में भेजा
केंद्र सरकार ने मंगलवार को गुजरात के पांच केंद्रीय मंत्रियों को प्रभावित जिलों में भेजा। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया कच्छ जिले में, मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारका में, मंत्री दर्शना जरदोश पोरबंदर में, मंत्री देवुसिंह चौहान जामनगर में और मंत्री डॉ महेंद्र मुंजपारा सोमनाथ पहुंचे।
पश्चिम रेलवे ने चक्रवात बिपरजॉय को देखते हुए 67 ट्रेनें रद्द कीं
गुजरात में चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर एहतियात के तौर पर, पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने एहतियात के तौर पर अपने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में 67 ट्रेनों के संचालन को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है। इसके अलावा, पश्चिम रेलवे द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले इन संभावित क्षेत्रों में ट्रेन यात्रियों के लिए सुरक्षा संबंधी विभिन्न सावधानियां भी बरती जा रही हैं।
तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ की 5 टीमें अलर्ट
बेहद भीषण चक्रवाती तूफान को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की पांच टीमें अलर्ट पर हैं। एनडीआरएफ की दो टीमों को वड़ोदरा से राजकोट, दो टीमों को गांधीनगर से कच्छ (गांधीधाम और भुज) और एनडीआरएफ की एक टीम को गांधीनगर से देवभूमि द्वारका भेजा गया है।
गोवा में बारिश के कारण समुद्र तट की गतिविधियां ठप
सोमवार को एक अधिकारी के द्वारा कहा गया कि गोवा में प्री-मानसून के साथ, समुद्र तटों पर सभी गतिविधियां ठप हो जाती हैं। साथ ही, लाइफगार्ड्स ने संवेदनशील स्थानों पर लाल झंडे लगा दिए हैं। राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा आवंटित किए गए समुद्र तट की झोपड़ियों को भी हटा दिया गया है। इसके बाद कई समुद्र तटों पर, बढ़ते जल स्तर के कारण भीड़ भी कम हो गई है।
मछुआरों को समुद्र मे ना जाने की चेतावनी
मछुआरों को पांच दिनों तक समुद्री तट से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने कुछ ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है क्योंकि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है।
द्वारका में खराब समुद्र की स्थिति
चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव द्वारका में भी देखने को मिल रहा है। यहां पर खराब समुद्र की स्थिति और तेज हवाएं देखी जा सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 02.30 पर पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्व मध्य अरब सागर में पोरबंदर से लगभग 290 किमी दक्षिण पश्चिम में और जखाऊ बंदरगाह से तकरीबन 360 किमी दूर है।
#WATCH | Gujarat | Rough sea conditions and strong winds witnessed in Dwarka, as an effect of #BiparjoyCyclone. Visuals from Gomtighat in Dwarka.
— ANI (@ANI) June 13, 2023
As per IMD's latest update, VSCS (very severe cyclonic storm) Biparjoy lay centred at 02:30 IST over the Northeast and adjoining east… pic.twitter.com/oesjASr8R0
पीएम मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत कर गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौजूदा स्थिति और प्रशासन की तैयारियों की जानकारी हासिल की। सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आपदा की स्थिति में गुजरात को पीएम मोदी ने पूरी मदद का आश्वासन दिया है। इस बात की पुष्टि पटेल ने ट्वीट के जरिए की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS