Cyclone Biporjoy: अगले 24 घंटे में कहर बरपाएगा बिपरजॉय, IMD का हाई अलर्ट, यहां दिखेगा असर

बिपरजॉय चक्रवात (Biparjoy Cyclone) का असर दिखना शुरू हो गया है। इसको लेकर मौसम विभाग (IMD) ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बिपरजॉय चक्रवात अगले 24 घंटे में खतरनाक रूप धारण करने वाला है। इसको लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा विभाग ने मछुआरों को भी समुद्री तट पर जान से मना कर दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हो। गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) के तीथल समुद्र तट (Tithal Beach) पर बिपरजॉय चक्रवात का काफी असर देखा जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ऊंची-ऊंची लहरें देखी गई है।
#WATCH | Gujarat: High waves are seen at Tithal beach of Valsad ahead of Cyclone Biparjoy.
— ANI (@ANI) June 10, 2023
Tithal Beach was closed for tourists as a precautionary measure by the Valsad administration following the cyclone Biparjoy warning (9/06) pic.twitter.com/TSvQfaiezv
मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया स्थित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिपरजॉय चक्रवाती तूफान अगले 24 घंटे में ज्यादा तेज होने की संभावना है। यह चक्रवात उत्तर दक्षिण से उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा। ऐसे में उत्तर पूर्व के लोगों को भी सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है। बता दें कि आईएमडी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि 9 जून को 11 बजकर 30 मिनट पर 16.0N और लंबे 67.4E के पास अरब सागर पर बेहद गंभीर बिपरजॉय चक्रवाती तूफान है। अगले 24 घंटों में इसके तेज होने और उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
'Very severe' cyclone Biparjoy to intensify in next 24 hours: IMD
— ANI Digital (@ani_digital) June 10, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/FRjBnLX8VP#IMD #CycloneBiparjoy pic.twitter.com/HW3GeWgvS0
तीथल बीच 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद
बता दें कि बिपरजॉय चक्रवात तूफान के संकट को देखते हुए तीथल बीच बंद कर दिया गया है। बिपरजॉय चक्रवात के कारण अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें देखी जा रही है। इसके कारण से एहतियातन तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने मछुआरों को भी चेतावनी दे दी है कि वे केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तट से दूर समुद्र में न जाएं।
14 जून तक खराब रहेगी स्थिति
बता दें कि पहले तो आईएमडी ने 36 घंटों में बिपरजॉय चक्रवात के तीव्र होने का पूर्वानुमान जताया था, फिर बाद में विभाग ने कहा कि 36 घंटे तक तो तेज रहेगा ही, लेकिन अगले 24 घंटे में चक्रवात तूफान का असर काफी तीव्र होने वाला है। गौरतलब है कि आईएमडी ने बताया है कि समुद्र की स्थिति 10 जून को खराब रहेगी और 11 से 14 जून के दौरान स्थिति और भी अधिक बिगड़ने वाली है।
ये भी पढ़ें...बिपरजॉय चक्रवात मचाएगा जबरदस्त तबाही, इन राज्यों में दिखेगा तूफान का असर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS