Cyclone Burevi Tracker Live : जानें आज कहां पहुंचा चक्रवाती तूफान 'बुरेवी', इन 4 राज्यों में बारिश जारी

Cyclone Burevi Tracker Live : जानें आज कहां पहुंचा चक्रवाती तूफान बुरेवी, इन 4 राज्यों में बारिश जारी
X
Cyclone Burevi Tracker Live : मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान बुरेवी कल 4 दिसंबर को कन्याकुमारी के तट से होकर गुजरेगा।

Cyclone Burevi Tracker Live : मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान बुरेवी कल 4 दिसंबर को कन्याकुमारी के तट से होकर गुजरेगा। जिसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने बाताय कि बुरेवी की श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के पास तटीय इलाकों से होकर गुजरेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि तूफान के चलते दक्षिण तमिलनाडु में बारिश शुरू हो गई है। कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थुथुकुडी, तेनकासी, रामनाथपुरम और शिवगंगा जैसे इलाके शामिल हैं। चक्रवाती तूफान इन इलाकों से होकर गुजरेगा। जो कि बंगाल के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी से उठकर चला है।




पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान बुरेवी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। श्रीलंका के त्रियुमकाले से लगभग 300 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में कल 2 बजे तक पहुंचेगा। बीते दिन 2 दिसंबर की रात को श्रीलंका के तट को त्रिंकोमाली के करीब देखा गया। जहां 75-85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।




4 दिसंबर को कन्याकुमारी पहुंचेगा तूफान बुरेवी

कल सुबह 4 दिसंबर को पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और कन्याकुमारी और पंबन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तटों पर पहुंचेगा। 4 दिसंबर को दक्षिण केरल में भारी बारिश होने की संभावना है। आज 3 दिसंबर को उत्तर तमिलनाडु, पुदुचेरी, माहे, कराईकल और उत्तरी केरल में भी भारी बारिश होने की संभावना है।

पीएम मोदी ने की केरल और तमिलनाडु के सीएम से बात

जानकारी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु और केरल के सीएम से तूफान को लेकर बातचीत की है। तमिल और केरल में चक्रवाती तूफान का खतरा ज्यादा है। वहीं सरकार ने कहा कि इन दोनों राज्यों को केंद्र की तरफ से हर संभावन मदद दी जाएगी।

Tags

Next Story