Fani Cyclone: चक्रवात 'फैनी' पहुंचा आन्ध्र प्रदेश, कई जिलों में तेज बारिश, अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान फैनी (Cyclone Fani) उड़ीसा के तटीय इलाकों से चलकर अब आंध्र प्रदेश तटीय जिले में पहुंच चुका है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और अभी कई जिलों में इसका प्रकोप देखने को मिल सकता है। श्रीकाकुलम के पोदुगुडु गांव में भारी बारिश हुई है। यह गांव राज्य के चार जिलों में से एक है। अन्य तीन पूर्व, गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम का भी फैनी चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका है। लोगों के अंदर भय का माहौल बना हुआ है। इससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Andhra Pradesh: Rain lashes Podugupadu village in coastal district of Srikakulam. It is one of the four districts in the state (other three are East, Godavari, Vishakhapatnam, Vizianagaram) expected to be affected by #CycloneFani. pic.twitter.com/tJiigNBtoY
— ANI (@ANI) May 2, 2019
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम चक्रवात फैनी (Cyclone Fani) के मद्देनजर इचाकपुरम, श्रीकाकुलम में पहुंच चुकी है। बता दें कि मौसम विभाग (IMD) पहले ही 2 और 3 मई को फैनी तूफान (Cyclone Fani) के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जता चुका है। हवाओं की रफ्तार बढ़कर 180-190 किमी प्रतिघंटे की होने की उम्मीद है। समुद्री लहरों का सामान्य से लगभग 2 मीटर ज्यादा ऊपर उठने की उम्मीद है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS