Cyclone Gulab Alert: चक्रवाती तूफान 'गुलाब' को लेकर भारतीय नौसेना पूरी तरह तैयार, 27 सितंबर तक कई ट्रेनें हुईं रद्द

चक्रवाती तूफान 'गुलाब' (Cyclone Gulab) आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश (Odisha and Andhra Pradesh) के तट से टकराने की संभावना है। जिसके चलते भारतीय नौसेना के पोत और जहाजों को स्टैंडबाय में रखा गया है। पूरी सेना तैयार है। दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कई के मार्ग बदल दिए हैं। कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। पीएम मोदी ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सीएम से फोन पर बात कर हर संभव मदद का वादा किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के अगले 12 घंटों में उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए भारतीय नौसेना इस चक्रवाती तूफान की हर स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है। पूर्वी नौसेना कमान और ओडिशा क्षेत्र के प्रभारी नौसेना अधिकारियों ने चक्रवात के प्रभाव से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
इसके अलावा बाढ़ राहत दल और गोताखोरी दल ओडिशा में तैनात किए गए हैं और तत्काल सहायता देने के लिए विशाखापत्तनम में पूरी तरह से टीम तैयार है। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने, हताहतों को निकालने और आवश्यकतानुसार राहत सामग्री के लिए चेन्नई के पास नौसेना वायु स्टेशनों, आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस राजाली में नौसेना के विमानों को तैनात किया जाएगा।
.@RailMinIndia #ECoRupdate
— East Coast Railway (@EastCoastRail) September 25, 2021
In view of cyclone "Gulab" supposed to be hit btwn South Odisha & North Andhra Pradesh, it has bn decided to cancel, divert, reschedule,regulate & short terminate below mentioned trains as per following @DRMWaltairECoR @DRMKhurdaRoad @DRMSambalpur pic.twitter.com/lIOj8z75eV
इसके अलावा एक ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 5 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने स्थिति को देखते हुए करीब 11 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा और 5 ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा। यानी ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5 से 6 घंटे बाद रवाना होंगी। इसके अलावा आप अपने घर से टोल-फ्री नंबर 1554 से संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS