Cyclone Gulab: 'चक्रवात गुलाब' को लेकर रेड अलर्ट जारी, सीएम नवीन पटनायक ने दिए आदेश

Cyclone Gulab: चक्रवात गुलाब को लेकर रेड अलर्ट जारी, सीएम नवीन पटनायक ने दिए आदेश
X
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) को लेकर रेड अलर्ट भारत मौसम विभाग (IMD) की तरफ से जारी कर दिया है।

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) को लेकर रेड अलर्ट भारत मौसम विभाग (IMD) की तरफ से जारी कर दिया है। वहीं आंध्र प्रदेश और ओडिशा में आज ये तुफान दस्तक देगा। इस खतरे को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अहम बैठक की है। बैठक में कई निर्देश जारी किए गए हैं।

तूफान को लेकर रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान गुलाब को देखते हुए दक्षिण ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के लिए आज रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही शाम तक इन दिनों राज्यों के तटों पर लैंडफॉल की संभावना है। चक्रवाती तूफान ओडिशा और आंध्र प्रदेश की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते पूरे इलाके में मौसम बदल गया है।

सीएम नवीन पटनायक ने की बैठक

चक्रवाती तूफान गुलाब को देखते हुए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक कई अधिकारियों के साथ बैठक की और हालात का जायजा लिया है। साथ ही उन्होंने बैठक के बाद कहा कि मैंने ओडिशा भवन में आने वाले तूफान को लेकर एक बैठक की और आवश्यक सावधानियों पर चर्चा की। राज्य के 10 जिलों में इसका असर दिखेगा। मछुआरों को 25 से 27 सितंबर समुद्र के किनारे जारे से मना किया गया है।

Tags

Next Story