Cyclone Michaung: चेन्नई में चक्रवात 'मिचौंग' का कहर, सेना ने 300 लोगों को किया रेस्क्यू, पांच लोगों की मौत

Cyclone Michaung: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात मिचौंग और खतरनाक हो गया है। इसके मंगलवार को 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकराने की आशंका है। जिसके चलते मौसम विभाग ने आंध्र, तमिलनाडु, केरल और ओडिशा के लिए चेतावनी जारी की है। समुद्र तटों से होकर गुजरने वाली 144 ट्रेनों एहतियातन रद्द कर दिया गया है। चक्रवात मिचौंग को लेकर केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आगाह किया। पीएम ने कहा कि वह राहत और समन्वय के लिए पूर्वी तट पर राज्यों की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं। चक्रवात से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें हरिभूमि के साथ...
सेना ने 300 लोगों को किया रेस्क्यू
चेन्नई और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती तूफान की भारी बारिश के दौरान, भारतीय सेना ने शहर के मुगलिवक्कम और मनापक्कम के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों से लगभग 300 लोगों को बचाया है।
सेना के अनुसार, नावों, बाढ़ राहत आपूर्ति और वाहनों जैसे आवश्यक संसाधनों से लैस 135 कर्मियों ने सहायता और बचाव कार्यों को सुविधाजनक बनाया।
चेन्नई हवाई अड्डे में भरा बारिश का पानी
भारी बारिश के चलते चेन्नई हवाई अड्डे में पानी भर गया है। यहां के कई वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हवाई अड्डे के अंदर कितनी पानी भर गया है।
#WATCH | Tamil Nadu: Due to heavy rainfall, several parts of Chennai flooded
— ANI (@ANI) December 4, 2023
(Visuals from outside Chennai Airport) pic.twitter.com/ENUNCfhHQF
पांच लोगों की हुई मौत
मिचौंग चक्रवात खतरनाक होता दिख रहा है। यह तेजी से आंध्र तट की ओर बढ़ रहा है। इस चक्रवाती तूफान के मंगलवार दोपहर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की आशंका है। वहीं, चक्रवात मिचौंग के कारण शहर में भारी बारिश और तेज हवाओं चलते कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
आज शाम तक आंध्र प्रदेश तट से टकराएगा चक्रवात
आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि चक्रवात मिचौंग दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। अभी यह तूफान चेन्नई से 150 किमी, नेल्लोर से 250 किमी, बापट से 360 किमी और मछलीपट्टनम से 380 किमी दूर है। यह तूफान पुडुचेरी से 210 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व और चेन्नई से 150 किमी दूर केंद्रित था। आज शाम तक यह आगे एपी तट पर पहुंचेगा। इस महीने की 5 तारीख की सुबह नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट पार करने की संभावना है।
चेन्नई समेत तमिलनाडु में हो रही बारिश
वहीं पीएम मोदी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव प्रयासों में शामिल होने और स्थानीय प्रशासन का समर्थन करने का भी आग्रह किया। चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। चेन्नई के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। सरकार ने तंबरम इलाके से लोगों को बाहर निकाला। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। भारी बारिश के बीच मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने निचले इलाकों का दौरा किया। राहत प्रयासों का निरीक्षण किया।
इन जगहों पर होगी भारी बारिश
भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने कहा कि चक्रवात के प्रभाव से मल्कानगिरी, कोरापट, रायगडा, गजपति, गंजम जिलों में भारी बारिश हो रही है। ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में 4-6 दिसंबर के बीच भी भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कई इलाकों में बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान उत्तरी तमिलनाडु के साथ ही आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें:- Parliament Winter Session 2023 : आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, हंगामे के आसार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS