Cyclone : निसर्ग चक्रवात को लेकर महाराष्ट्र और गुजरात में हाई अलर्ट, दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीमें की गई तैनात

देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके बाद अब निसर्ग चक्रवात ने महाराष्ट्र और गुजरात में दस्तक दे दी है। जिसके बाद दोनों राज्यों में लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव दल का कार्य शुरू हो चुका है। एनडीआरएफ की 10 टीमें महाराष्ट्र के लिए और 11 टीमें गुजरात के लिए भेज दी गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग चक्रवात से लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम काम में जुट गई है। अभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम टीम के तरफ से किया जा रहा है। तो वही एनडीआरएफ टीम के डीजी एसएन प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि अरब सागर में बन रहे सीबीआर कैटेगरी के चक्रवात के मद्देनजर महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
गुजरात सरकार ने पांच तक टीम मांगी थी और वही महाराष्ट्र में 10 टीमें मांगी थी। लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ ने तटीय इलाकों पर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है और लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने का काम शुरू कर दिया है। जो पंजाब राज्य से एयरलिफ्ट होकर आज देर शाम तक गुजरात पहुंच जाएगी। उसके बाद महाराष्ट्र में 10 और गुजरात में कुल 16 टीमें काम कर रही होंगी।
प्रधान ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जीरो कैजुअल्टी अप्रोच यानी मानव रक्षा की नीति के साथ इस साइक्लोन का सामना किया जाए। वहीं इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने चक्रवाती तूफान को लेकर मुंबई और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून केरल में दस्तक दे चुका है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS