Cyclone : चक्रवात तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तट के बेहद करीब पहुंचा, थोड़ी देर में टकराएगा 

Cyclone : चक्रवात तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तट के बेहद करीब पहुंचा, थोड़ी देर में टकराएगा 
X
Cyclone : कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान निसर्ग ने दस्तक दे दी है। थोड़ी ही देर में मुंबई के तटीय इलाकों से चक्रवाती तूफान निसर्ग टकराने वाला है।

Cyclone : कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान निसर्ग ने दस्तक दे दी है। थोड़ी ही देर में मुंबई के तटीय इलाकों से चक्रवाती तूफान निसर्ग टकराने वाला है। इसको लेकर पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुंबई और अन्य तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान निसर्ग थोड़ी देर में टकराएगा। उससे पहले मुंबई और अन्य इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। आज यह दोपहर एक बजे शाम चार बजे के बीच महाराष्ट्र के उत्तरी तट पर जमीन से टकराएगा।

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में इस चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान इन इलाकों में हवा की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। वहीं इन इलाकों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। इससे पहले बीती शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी लोगों से अपील की थी कि वह 2 दिनों तक अपने घरों में रहे।

जानकारी के लिए बता दें कि चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर महाराष्ट्र और गुजरात को लेकर अलर्ट किया गया है और इन दोनों ही राज्यों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात निसर्ग के मद्देनजर गोवा के मिरामार बीच पर तेज हवाओं और तेज ज्वार ने दस्तक दे दी है।

वहीं दूसरी तरफ विभाग ने मुंबई से 200 किलोमीटर की दूरी पर है। पणजी शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने गोवा के लिए अधिकांश इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग ने आज सुबह कहा कि लगभग 65 किमी है जैसा कि राडार के माध्यम से देखा गया है। इस प्रकार यह व्यास पिछले 1 घंटे के दौरान घट गया है, जो प्रणाली की तीव्रता को दर्शाता है। इसलिए हवा की गति 85-95 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे हो गई है।

Tags

Next Story