Cyclone Sitrang: दिवाली की रात बंगाल के तटों से टकराएगा चक्रवात 'सितरंग', 5 राज्यों में अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में बन रहे चक्रवाती तूफान सितरंग (cyclonic storm sitrang) का असर धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दिखाई दे रहा है। कोलकाता समेत कई जिलों में रविवार को बादल छाए रहे। पूर्वी मिदनापुर में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। सितरंग बंगाल के तटीय इलाकों खासकर सुंदरबन में भारी तबाही मचा सकता है। चक्रवात सीतारंग से जुड़ी हर पल की अपडेट के लिए अमर उजाला के साथ बने रहें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडवाइजरी जारी कर कहा है कि चक्रवाती तूफान सितारंग द्वीप से टकरा सकता है। बंगाल से लगभग 520 किमी दक्षिण में है। कहा गया है कि सितरंग एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए एडवाइजरी जारी की है। यह तूफान पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में अपना असर दिखा सकता है।
इस चक्रवात को देखते हुए कोलकाता समेत बंगाल के दक्षिणी जिलों में सोमवार को हल्की बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने कहा कि तूफान के 25 अक्टूबर की सुबह बांग्लादेश के तिनकोना द्वीप और सुंदरीप के बीच पहुंचने की आशंका है। यहां भारी बारिश होने की संभावना है और उम्मीद है कि 90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
तूफान का असर बांग्लादेश में भी देखने को मिल सकता है। चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आज रात बारिश हो सकती है। वहीं 25 अक्टूबर को यह रफ्तार पकड़ेगा। दिवाली की देर रात इस तूफान के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराने की आशंका है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस दौरान 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश की संभावना है। सबसे ज्यादा असर सुंदरबन और पूर्वी मिदनापुर के तटीय इलाकों पर पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान 25 अक्टूबर की तड़के बांग्लादेश के तिकोना और संदीप के बीच तट से टकराएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS