Cyclone Tauktae: चक्रवात तौकते का आज भी रहेगा असर, दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश

पिछले कुछ दिनों से अरब सागर से उठे चक्रवात तौकते तूफान (Cyclone Tauktae) ने पश्चिमी तट पर तबाही मचाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी समेत आसपास के राज्यों के मौसम(States Weather) को भी प्रभावित किया है। पिछले 24 घंटे से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार के बाद गुरुवार को भी इन राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में (Heavy Rain) बारिश जारी रहेगी। इसके साथ ही तज हवाएं चलने की भी आशंका है।
दरअसल, चक्रवात तौकते तूफान ने गुजरात से लेकर पश्चिमी इलाकों को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। यहां तबाहि मचाने के बाद तौकते ने मंगलवार देर रात राजस्थान (Rajasthan) में दस्तक दी थी। इसके चलते यह कमजोर तो हुआ, लेकिन मौसम के प्रभावित होने से देश के कई राज्यों में बारिश शुरू हो गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में भीषण बारिश का कारण चक्रवात के पश्चिमी विक्षोभ के साथ सम्पर्क में आना है। इसकी वजह से देश के दूसरे राज्य हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। यह बारिश अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है। इतना ही नहीं इस बार बिन मौसम बारिश ने कई राज्यों में रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वहीं चक्रवात तौकते के कारण उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी भी जारी है। यह अगले दो दिन यानि 21 मई तक जारी रह सकता है। वहीं हेमकुंड साहिब से लेकर बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम पर भी बर्फबारी हुई है।
वहीं मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, उत्तरी महाराष्ट्र तट के कई स्थानों के साथ ही गुजरात के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कोंकण, केरल, गोवा और मध्यप्रदेश व राजस्थान के दक्षिण इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS