Cyclone Tauktae: पीएम मोदी ने किया चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, आर्थिक मदद का किया ऐलान

Cyclone Tauktae: पीएम मोदी ने किया चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, आर्थिक मदद का किया ऐलान
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और केंद्र शासित क्षेत्र दीव के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ हालात की स्थिति को लेकर बैठक की।

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते से हुए नुकसान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और केंद्र शासित क्षेत्र दीव के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ हालात की स्थिति को लेकर बैठक की और साथ ही तूफान प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद रहे। पीएम ने चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों की जान बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का भी जायजा लिया।

वहीं दूसरी तरफ इस चक्रवाती तूफान के चलते गुजरात में 45 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं महाराष्ट्र में 6 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान से प्रभावित सभी राज्यों में जान गवाने वाले लोगों के परिवारों को दो लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। तो वहीं जो इस तूफान में घायल हुए हैं उन्हें 50,000 रुपए दिए जाएंगे। गुजरात राज्य में तत्काल राहत गतिविधियों के लिए 1,000 करोड़ केंद्र सरकार देगी।

पीएम मोदी ने हवाई दौरे के दौरान कहा कि सरकार पूरी तरह से साथ है और हर संभव मदद केंद्र सरकार की तरफ से की जाएगी। इस चक्रवाती तूफान की वजह से तमिलनाडु, केरल, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्य में भारी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। तो वहीं भारी संख्या में पेड़ जमीन पर गिर गए। गुजरात में चक्रवाती तूफान की वजह से तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए। कई घर उजड़ गए। तूफान के कारण 200 से अधिक तालुकाओं में बारिश हुई। चक्रवात के कारण गिर सोमनाथ जिले के दीव और उना शहर के बीच जल भराव की स्थिति बन गई।

चक्रवाती तूफान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तूफान की वजह से 16,000 से ज्यादा परिवारों को नुकसान पहुंचा है। राज्य के 40,000 से ज्यादा पेड़ और 70,000 से ज्यादा बिजली खंभे उखड़ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इसके चलते 5,000 से ज्यादा गांव की बिजली चली गई है।

Tags

Next Story