Cyclone Vayu Live News : चक्रवाती तूफान 'वायु' से पहले गुजरात के वलसाड में बारिश, दो दिन स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Cyclone Vayu Live : अरब सागर में हवा के कम दबाव की स्थिति गहराने के कारण उत्पन्न चक्रवाती तूफान 'वायु' (Cyclone Vayu) महाराष्ट्र से उत्तर में गुजरात (Gujarat) की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, सुदूर समुद्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र तेजी से बनने के कारण 'वायु' (Vayu) के 13 जून को गुजरात के तटीय इलाकों पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। अगले 24 घंटे में वायु और तेज हो सकता है। चक्रवाती तूफान 'वायु' गुजरात (Cyclone Vayu Gujarat) के वेरावल के पास टकरा सकता है। भारत के तटीय इलाकों में टकराते समय इसकी गति 110 से 135 किमी प्रति घंटे हो सकती है।
Cyclone Vayu Live :
- चक्रवात वायु से पहले गुजरात के वलसाड में बारिश शुरू हो गई है। चक्रवात वायु 13 जून को गुजरात पहुंचे की संभावना है।
Gujarat: Rain lashes Valsad ahead of #CycloneVayu which is expected to make a landfall in Gujarat on June 13 pic.twitter.com/WGw0XlyB7F
— ANI (@ANI) June 11, 2019
- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने पूरे राज्य में 13 से 15 जून तक 3 दिवसीय शाला प्रवासी उत्सव (स्कूल उत्सव का स्वागत) रद्द कर दिया है। उन्होंने जहां चक्रवाती तूफान वायु के प्रभाव की संभावना है वहां 10 जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में 13 और 14 जून को दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani has cancelled the 3-day Shala Praveshotsav (Welcoming to the school festival) from 13 to 15 June in the entire state. He has also declared two days holiday on 13&14 June in schools&colleges in 10 districts where #CycloneVayu is likely to impact https://t.co/mtkhX62rAY
— ANI (@ANI) June 11, 2019
- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने चक्रवाती तूफान वायु को लेकर अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की है।
Gandhinagar: Gujarat Chief Minister Vijay Rupani holds a special meeting with officers on #CycloneVayu pic.twitter.com/3MEgrp7nFi
— ANI (@ANI) June 11, 2019
- मंगलोर में जिला प्रशासन ने उल्लाल में तट के किनारे पत्थर (बोल्डर) स्थापित किया है। क्योंकि इस क्षेत्र में समुद्र की स्थिति बहुत खराब है।
#WATCH Karnataka: District Administration install boulders along the coast in Ullal in Mangaluru after very rough sea conditions prevail in the region. #CycloneVayu pic.twitter.com/3d0D4R4auN
— ANI (@ANI) June 11, 2019
- चक्रवाती तूफान 'वायु' के प्रभाव से बचने के लिए 10 चीनी पोतों को महाराष्ट्र के रत्नागिरी बंदरगाह में शरण दी गई है। भारतीय तटरक्षक महानिरीक्षक केआर सुरेश ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने उन्हें सुरक्षा घेरा के तहत रत्नागिरी बंदरगाह में रहने की अनुमति दी है।
Indian Coast Guard Inspector General, KR Suresh: 10 Chinese vessels seek shelter at the Ratnagiri port (in Maharashtra) to avoid being hit by the fury of #CycloneVayu. On humanitarian grounds, Indian Coast Guard allows them to stay there under security cordon. pic.twitter.com/vSVo2F08no
— ANI (@ANI) June 11, 2019
- भारतीय वायुसेना का विमान एनडीआरएफ के 160 कर्मचारियों को लकेर नई दिल्ली से विजयवाड़ा जा रहा था। वायु से विमान के संचालन में भी बाधा आ गई। ये सदस्य गुजरात में चक्रवाती तूफान 'वायु' से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जा रहे थे।
- अरब सागर में हवा के कम दबाव की स्थिति गहराने के कारण उत्पन्न चक्रवाती तूफान 'वायु' महाराष्ट्र से उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में 13 और 14 जून को भारी बारिश होने और 110 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
- इसे देखते हुये गुजरात सरकार ने भी 'हाई अलर्ट' जारी करते हुये सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों को तैनात किया है। तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। साथ ही बंदरगाहों को खतरे के संकेत और सूचना जारी करने को कहा गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS