Cyclone Yaas Alert: तौकते तूफान से भी ज्यादा नुकसान करेगा 'यास', वायुसेना के 25 हेलीकॉप्टर हुए तैनात

Cyclone Yaas Alert: तौकते तूफान से भी ज्यादा नुकसान करेगा यास, वायुसेना के 25 हेलीकॉप्टर हुए तैनात
X
26 मई की शाम को चक्रवाती तूफान उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों तक पहुंचेगा। इस दौरान तटीय इलाकों में 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और भारी बारिश होगी।

चक्रवाती तूफान तौकते के बाद मौसम विभाग ने यास को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे उग्र होता जा रहा है। आने वाली 26 तारीख को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से चक्रवाती तूफान यास टकराएगा। जिसको लेकर एनडीआरएफ, तटीय सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना अलर्ट हैं।

मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी जारी कर दी गई है कि इस बार चक्रवाती तूफान ज्यादा नुकसान करेगा। 26 मई की शाम को चक्रवाती तूफान उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों तक पहुंचेगा। इस दौरान तटीय इलाकों में 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सभी फिशिंग ऑपरेशन को बंद कर दिया गया है। बंदरगाहों से सभी मछुआरों को वापस आने का आदेश जारी कर दिया गया है।

'यास' कर सकता है नुकसान

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तेज हवाओं की वजह से काफी नुकसान हो सकता है। इसके चलते कई जगहों पर पेड़ों का उखड़ना, बिजली के खंभे, टेलीफोन, घरों में दरार पड़ना और पौधों को नुकसान होगा। वहीं ओडिशा के बालासोर और भद्रक में 2 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। ऐसे में इस चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। भारतीय वायुसेना के 26 हेलीकॉप्टरों को तैनात कर दिया गया है।

Tags

Next Story