Cyclone Yaas: चक्रवात यास ओडिशा के धामरा बंदरगाह से टकराया, 3 से 4 घंटे जारी रहेगी लैंडफॉल की प्रक्रिया

Cyclone Yaas: चक्रवात यास ओडिशा के धामरा बंदरगाह से टकराया, 3 से 4 घंटे जारी रहेगी लैंडफॉल की प्रक्रिया
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के शंकरपुर-दिघा बीच पर समुद्र का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम में बदलाव की वजह से कुछ जगहों पर भारी बारिश शुरू हो चुकी है।

Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान यास तेजी से ओडिशा के दक्षिण में बालासोर की तरफ बढ़ रहा है। तूफान यास के ओडिशा के धामरा बंदरगाह से टकरा गया है। बताया जा रहा है कि लैंडफॉल प्रक्रिया 3 से चार घंटे तक जारी रहेगी। तूफान को देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। चक्रवात यास ओडिशा के बालासोर में दस्तक दे चुका है। समुद्र में लहरें 4 से 6 मीटर तक ऊपर उठ रही हैं। वहीं ओडिशा के भद्रक जिले में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। यहां लैंडफॉल की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के शंकरपुर-दिघा बीच पर समुद्र का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम में बदलाव की वजह से कुछ जगहों पर भारी बारिश शुरू हो चुकी है। कोलकाता में सेना के 9 बचाव दल को तैनाती के लिए तैयार रखा गया है। इनके अलावा 17 दल को पुरुलिया, झारग्राम, बीरभूम, बर्धमान, पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, नादिया के साथ 24 परगना उत्तर और दक्षिण में तैनात किया गया है।

कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई रद्द, कोलकाता एयरपोर्ट भी बंद

तूफान के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट ने 26 और 27 मई को सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई को रद्द कर दिया है। इन मामलों में आने वाले दिनों में संबंधित पीठ द्वारा सुनवाई होगी। दोनों दिन कोर्ट नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों को अनुपस्थित नहीं माना जाएगा। वहीं तूफान यास के विकराल रूप लेने की चेतावनी के बाद आज कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चक्रवात की वजह से सभी फ्लाइट्स बुधवार सुबह 8.30 बजे से लेकर बुधवार रात 8.45 बजे तक सस्पेंड रहेंगी।

झारखंड में भी तूफान का असर


चक्रवाती तूफान यास का असर झारखंड राज्य पर भी दिखने लगा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज और कल यानी गुरुवार को झारखंड के कुछ स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।

Tags

Next Story