Cyclone Yaas : तौकते के बाद अब यास के कारण हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी, कल बंगाल और ओडिशा का अहम दौरा

Cyclone Yaas: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास के कारण 3 राज्यों में हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम चक्रवाती तूफान यास से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर दौरा किया था और सभी प्रभावित राज्यों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया था और गुजरात के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान भी किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचेंगे। जहां वह समीक्षा बैठक करेंगे और इसके बाद वहां से पूर्वी मिदनापुर, भद्रक और बालासोर का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। इसके बाद वह बंगाल में समीक्षा बैठक करेंगे और अधिकारियों से तूफान से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी लेंगे। हो सकता है कि पीएम मोदी यहां भी मुआवजा या आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दें। अभी हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने भी प्रभावित राज्यों को लेकर मदद का आश्वासन दिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के इलाकों से चक्रवाती तूफान टकराया था। इस दौरान हवा की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटा रही। जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ। कई मकान टूट गए, खेतों में पानी भर गया, बिजली के खंभे उखड़ गए।
वहीं दूसरी तरफ इस चक्रवाती तूफान ने बंगाल और ओडिशा ही नहीं झारखंड में भी काफी नुकसान किया है। इन तीनों राज्यों से कम से कम 21 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। वहीं दूसरी तरफ एनडीआरएफ से लेकर तटीय सुरक्षा बल और अन्य टीमें भी मौजूद रहे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा के बालासोर और भद्रक जिले में कम से कम 128 गांव में पानी भर गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इन गांवों के लिए 7 दिनों तक राहत पहुंचाने का ऐलान किया। वहीं सीएम नवीन पटनायक ने इन दोनों इलाकों का हवाई दौरा भी किया और हालात का जायजा लिया।
जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने दावा किया है कि चक्रवाती तूफान की वजह से कम से कम उनके राज्य में एक करोड़ जनता को प्रभाव पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड में करीब आठ लाख लोग प्रभावित हुए हैं। एक सप्ताह के भीतर देश के तटों से टकराने वाला 'यास' दूसरा चक्रवाती तूफान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS