Cyclone Yaas Alert: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में यास ने दी दस्तक, बारिश शुरु, अन्य राज्यों में भी अलर्ट

Cyclone Yaas Alert: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में यास ने दी दस्तक, बारिश शुरु, अन्य राज्यों में भी अलर्ट
X
आज पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों पर दस्तक दी है। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर तेज हवाओं और भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है।

अरब सागर के बाद अब बंगाल की खाड़ी से उठा रहे चक्रवाती तूफान यास (Cyclonic Storm Yaas) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों पर दस्तक दी है। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर तेज हवाओं और भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भीषण चक्रवाती तूफान में बदल रहा है। यह तौकते तूफान से भी ज्यादा खतरनाक होगा।

मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 24 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराएगा और इसके अगले 12 घंटे के दौरान यह तेज हो जाएगा और अगले 24 घंटे में ये चक्रवाती तूफान भीषण हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए तैयारियां जारी हैं।



बंगाल की खाड़ी, ओडिशा, आंध्र प्रदेश में मौसम बदल जाएगा। बुधवार को किसी समय बंगाल, ओडिशा और पूर्वी भारत के अन्य तटीय क्षेत्रों में पहुंचेगा। राज्य सरकारें पहले से ही भारतीय तटरक्षक बल द्वारा बलों को जुटाने और लोगों से समुद्र में बाहर न निकलने का आग्रह करने के लिए सतर्क हैं।

चक्रवात यास पारादीप और सागर द्वीप के बीच 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके के साथ तट से टकराएगा। भारत एक और चक्रवात के लिए तैयार है। सुपर साइक्लोन यास 26 मई को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश से टकराएगा। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर भारत तक इस चक्रवाती तूफान के चलते मौसम में बदलाव आएगा और भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसका असर बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड जैसे राज्यों में नजर आएगा।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने चक्रवात के कारण 100 से अधिक विशेष ट्रेनों को रद्द किया। चक्रवात यास के कारण, पीयूष गोयल के नेतृत्व में रेलवे ने कई विशेष ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है। 22 मई 2021 को दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन ने एहतियात के तौर पर 78 विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया। एनडीआरएफ के महानिदेशक (डीजी) एसएन प्रधान का कहना है कि बल ने बचाव और बचाव अभियान के लिए कुल 149 टीमों को चिह्नित किया है, जिनमें से 99 को जमीन पर तैनात किया जाएगा और शेष 50 देश भर में अपने विभिन्न ठिकानों पर त्वरित कार्रवाई के लिए उपलब्ध होंगे।

Tags

Next Story