उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर नहीं कराया बुक तो अगले महीने नहीं आएगी किश्त, ये है कारण

उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर नहीं कराया बुक तो अगले महीने नहीं आएगी किश्त, ये है कारण
X
उज्जवला योजना के कई हितग्राही हैं जिन्होंने मुफ्त सिलेंडर के लिए एजेंसी में बुकिंग नहीं कराई है और उनके खाते में अप्रैल की राशि 752 रुपए आ गई है तो मई माह की राशि उनके बैंक खातों में आने का संकट रहेगा। इस संबंध में पेट्रोलियम कंपनियों ने ग्राहकों को जानकारी देना प्रारंभ कर दिया है। उन्हें 30 अप्रैल के पूर्व बुकिंग कर सिलेंडर प्राप्त करने के लिए कहा जा रहा है।

उज्जवला योजना से जुड़े उपभोक्ताओं ने मुफ्त सिलेंडर के लिए एजेंसी में बुकिंग नहीं कराई है। जबकि उनके खाते में अप्रैल की राशि 752 रुपए आ गई है तो मई माह की राशि उनके बैंक खातों में आने का संकट रहेगा। इस संबंध में पेट्रोलियम कंपनियों ने ग्राहकों को जानकारी देना प्रारंभ कर दिया है। उन्हें 30 अप्रैल के पूर्व बुकिंग कर सिलेंडर प्राप्त करने के लिए कहा जा रहा है।

योजना के उपभोक्ताओं को अप्रैल से जून तक तीन माह की अवधि के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर देने का प्रावधान किया गया है। जिले में एक लाख तीन हजार से ज्यादा उज्जवला योजना के कनेक्शन है। जिसमे से 65 प्रतिशत लोग इसका लाभ ले चुके हैं ।

एजेंसी को करना होगा भुगतान

मप्र एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि योजना के अंतर्गत उपभोक्ता के खाते में जैसे ही राशि आती है, उसे तत्काल गैस की बुकिंग करवा लेना चाहिए और गैस रिफिल प्राप्त करते समय गैस एजेंसी को भुगतान भी करना चाहिए। ओर तीन माह की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।

Tags

Next Story