त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को होगा मतदान, 2 मार्च को परिणाम, जानें पूरी अपडेट

Assembly Election 2023: नागालैंड (Nagaland), मेघालय (Meghalaya) और त्रिपुरा (Tripura) तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया। बुधवार दोपहर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है। बता दें कि नागालैंड में 12 मार्च, मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा में 22 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इन तीनों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। त्रिपुरा में बीजेपी की अकेले सरकार है। वहीं मेघालय और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन सरकार का हिस्सा है।
सीईसी राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, इसके साथ ही 27 को ही मेघालय और नागालैंड में वोटिंग होगी। वहीं तीनों राज्यों में 2 मार्च को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि इन तीनों राज्यों में 31.47 लाख महिला मतदाता, 97 से मतदाता 80+ और 31,700 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। तीनों राज्यों में चुनाव में भाग लेने के लिए 1.76 लाख से अधिक पहली बार मतदाता लिस्ट में शामिल हुए हैं।
इसके साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी की जाएगी। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है और 2 फरवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मेघालय और नागालैंड में 31 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। दोनों राज्यों में नामांकन की आखिरी तारीख 7 फरवरी है और नाम वापसी की आखिरी तारीख 10 फरवरी है।
Voting for Assembly elections in Tripura to be held on February 16 & in Nagaland & Meghalaya on February 27; results to be declared on March 2.#AssemblyElections2023 https://t.co/V8eOZvhc5g pic.twitter.com/rRNKWeNjUq
— ANI (@ANI) January 18, 2023
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस सभी तीनों राज्यों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की मतदान के लिए भागीदारी अधिक रही है। तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। तीनों राज्यों में 2.28 लाख नए वोटर जुड़े हैं।
There are more than 62.8 lakh electors combined in Nagaland, Meghalaya & Tripura including - 31.47 lakh female electors, 97,000 80+ voters, and 31,700 PwD voters. Over 1.76 lakh first-time voters to participate in the elections in 3 states: CEC Rajiv Kumar pic.twitter.com/xnDne8TjQ1
— ANI (@ANI) January 18, 2023
बता दें कि तारीखों का ऐलान करने से पहले निर्वाचन आयोग ने तीनों राज्यों में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था। इन तीनों चुनावी राज्यों में आयोग ने चार दिवसीय दौरा किया था। जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के साथ दोनों आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने तीनों राज्यों में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशकों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के लोगों के साथ बैठकें की थी।
नागालैंड में 12 मार्च, मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा में 22 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। तीनों राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल मार्च में ही खत्म हो रहा है। इन राज्यों में चुनाव के लिए ही निर्वाचन आयोग ने यहां का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS