DDA Housing Scheme 2021: नए साल पर डीडीए लॉन्च करेगा नई हाउसिंग स्कीम, ये है फ्लैट की कीमत और लोकेशन

DDA Housing Scheme 2021: नए साल पर डीडीए लॉन्च करेगा   नई हाउसिंग स्कीम, ये है फ्लैट की कीमत और लोकेशन
X
DDA Housing Scheme 2021: अगर आपका दिल्ली में घर नहीं है और आप घर खरीदना चाहयते हैं तो आपको DDA दे रहा है सुनहरा मौका। डीडीए ने लोगों को नए साल का तोहफा दिया है।

DDA Housing Scheme 2021: अगर आपका दिल्ली में घर नहीं है और आप घर खरीदना चाहयते हैं तो आपको DDA दे रहा है सुनहरा मौका। डीडीए ने लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। 2 जनवरी से डीडीए अपनी नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर रही है। करीब 1350 फ्लैट्स की इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर किए जा सकेंगे।

फ्लैट्स खरीदने के लिए 2 जनवरी से 16 फरवरी तक नामांकन भरा जा सकता है। इस स्कीम में द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज, रोहिणी आदि साइटों पर विभिन्न कैटेगरी के फ्लैट्स उतारे गए हैं। ज्यादातर फ्लैट्स पहले से ही डिवेलप साइटों पर हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि पिछली 3 स्कीमों से इन्हें बेहतर रिस्पांस मिलेगा। ज्यादातर फ्लैट्स एचआईसी, एमआईजी और ईब्ल्यूएस कैटेगरी के हैं। इसके अलावा पिछली स्कीम के बचे हुए एलआईजी सेग्मेंट के कुछ फ्लैट्स भी स्कीम में शामिल किए गए हैं।

फ्लैट्स की कीमत 27.5 लाख से 2.14 करोड़ रुपये तक है। स्कीम में अप्लाई करने के लिए ईडब्ल्यूएस के लिए 25 हजार, एलआईजी के लिए एक लाख और एमआईजी और एचआईजी के लिए 2 लाख रुपये एप्लिकेशन मनी का भुगतान करना होगा। यह राशि रिफंडेबल होगी। स्कीम पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इसके लिए डीडीए के नए सॉफ्टवेयर आवास को विकसित किया गया है।

इस सॉफ्टवेयर की मदद से लोगों को आवेदन, पेमेंट और पजेशन तक ऑनलाइन मिलेगा। फ्लैट के लिए अप्लाई करने से पहले लोग साइट पर जाकर सैंपल फ्लैट देख सकते हैं, ताकि आवेदन से पहले वह लोकेशन और फ्लैट साइज, सुविधाएं को देख सकें। फ्लैट अलॉट हो जाने के बाद सरेंडर से बचने के लिए डीडीए ने यह सुविधा कुछ साल पहले शुरू की है। इस बार स्कीम में ज्यादातर फ्लैट्स नए हैं। मंगलापुरी, द्वारका और जसोला तीनों साइट पर ट्रांसपोर्ट काफी अच्छा है। मेट्रो स्टेशनों के पास ही यह साइटें हैं।

Tags

Next Story