'Congress-BRS के बीच सीएम और पीएम पद को लेकर डील', तेलंगाना में अमित शाह का बड़ा दावा

Congress-BRS के बीच सीएम और पीएम पद को लेकर डील, तेलंगाना में अमित शाह का बड़ा दावा
X
Amit Shah in Telangana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीआरएस और कांग्रेस को लेकर एक डील हुई है।

Telangana Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सीएम केसीआर और राहुल गांधी के बीच डील हुई है। यह डील सीएम और पीएम पद को लेकर हुई है। इस बयान के बाद से सियासी गलियारोें में चर्चाओं का बाजार गर्म होना तय माना जा रहा है। अमित शाह ने कहा कि 30 नवंबर को होने वाला चुनाव केवल विधायक बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यह चुनाव तेलंगाना का भविष्य बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि केसीआर और उनके मंत्री सत्ता में आने के बाद से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल हैं। तेलंगाना के सारे घोटाले उन्हीं के खाते में हैं।

केसीआर तेलंगाना को लूटने में लगे- शाह

अमित शाह ने कहा कि केसीआर लोगों को लूटने में लगे हैं और बुनकरों के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बुनकरों को सशक्त बनाने के लिए नारायणपेट में एक कपड़ा पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही बीजेपी को सत्ता में आने पर मछुआरों के लिए 1,000 करोड़ रुपये का कल्याण कोष बनाया जाएगा।

'कांग्रेस और बीआरएस ने समझौता किया'

उन्होंने कहा कि केसीआर ने उत्कूर मंडल में 100 सिंचाई टैंक स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। प्रदेश में बीजेपी सरकार के बनने के बाद 'सौ सिंचाई योजना' बनाएगी। शाह ने कहा कि तेलंगाना अब केसीआर को नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आपका वोट अंततः बीआरएस को ही जाएगा, इसलिए आप सुनिश्चित करें कि तेलंगाना गलत हाथों में न जाए। प्रदेश के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनवाएं। कांग्रेस और बीआरएस ने समझौता किया है। उनकी डील ये है कि कांग्रेस यहां केसीआर को मुख्यमंत्री बनाएगी और केसीआर वहां राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। इसलिए, भ्रष्ट केसीआर को तेलंगाना से हटाने का एकमात्र विकल्प भाजपा सरकार लाना है।

'कांग्रेस के विधायक चीनी सामान की तरह'

कांग्रेस के विधायक चीनी सामान की तरह हैं जिसकी कोई गारंटी नहीं है। वे कभी भी बीआरएस के साथ जा सकते हैं। यह केवल भाजपा ही है जो तेलंगाना में समग्र विकास सुनिश्चित कर सकती है। एक बार हम सत्ता में आएंगे तो तेलंगाना का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से बनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना में 4% मुस्लिम आरक्षण नीति को खत्म करने का फैसला किया है। हम इस असंवैधानिक प्रथा को समाप्त करेंगे, और इसके बजाय ओबीसी, एससी और एसटी के लिए आरक्षण कोटा बढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Telangana Elections 2023: जेपी नड्डा बोले- बीआरएस का मतलब यानी भ्रष्टाचारी राक्षसवी समिति, कांग्रेस पर भी बोला हमला

Tags

Next Story