कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बताई गई कम, हकीकत में आंकड़ा है दो गुना: डब्ल्यूएचओ

कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बताई गई कम, हकीकत में आंकड़ा है दो गुना: डब्ल्यूएचओ
X
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी लेकिन आंकड़ा 18 लाख बताया गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट में कहा, 31 दिसंबर 2020 तक दुनिया में 8 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना वायरस से मरनों वाला आंकड़ा दो गुना है लेकिन संख्या कम बताई गई है। डब्ल्यूएचओ के द्वारा ये रिपोर्ट बीते सोमवार को सामने आई। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 में विश्वभर में कोविड-19 से कम से कम 30 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई हैं। लेकिन आधिकारिक तौर पर कोरोना से मराने वालों की संख्या 18 लाख से करीब दोगुनी है। बीते साल 2020 में विश्वभर में कोविड से होने वाली मौतों का आंकड़ा बहुत ही कम बताया गया है।

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी लेकिन आंकड़ा 18 लाख बताया गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट में कहा, 31 दिसंबर 2020 तक दुनिया में 8 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा है कि कोरोना वायरस के कारण आधिकारिक मृत्युडेटा अब तक लगभग 3.4 मिलियन है। लेकिन वास्तविक संख्या 6 से 8 मिलियन हो सकती है।

डब्ल्यूएचओ को कोरोना वायरस से मरने वालों की ताजा संख्या 33 लाख बताई गई है। साल 2020 के लिए लगाए गए अनुमान के मुताबिक, कोरोना से हुईं मौतों की संख्या कम बताई गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ की डेटा और एनालिटिक्स सहायक महानिदेशक समीरा अस्मा ने एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा कि मौतों का यह आंकड़ा वास्तव में दो से तीन गुना ज्यादा होगा। मुझे लगता है कि करीब 6-8 मिलियन मौतों का अनुमान सावधानी से लगाया जा सकता है।

वहीं डॉक्‍टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस का कहना है कि दुनिया में 160 मिलियन से ज्यादा कोरोना मामलों की पुष्टि की गई थी और 3.3 मिलियन मौतों की सूचना डब्ल्यूएचओ को दी गई थी। फिर भी ये संख्या मात्र एक आंशिक तस्वीर है। क्योंकि, दुनिया में कई देश मौतों के आंकड़े को सटीक रूप से मापने और रिपोर्ट करने में सक्षम नहीं हैं। इसी कारण कई मौतें प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोरोना वायरस के कारण से हुई हैं।

Tags

Next Story