रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लगाई उद्धव सरकार को फटकार, बोले- 10वें ट्वीट तक भी नहीं मिली सरकार से मांगी हुई जानकारी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लगाई उद्धव सरकार को फटकार, बोले- 10वें ट्वीट तक भी नहीं मिली सरकार से मांगी हुई जानकारी
X
कोरोना लॉक डाउन के बीच महाराष्ट्र में घरेलू उड़ान शुरू होने का मुद्दा शांत होने से पहले ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर मुख्यमंत्री उधव ठाकरे और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच भयंकर बहस छिड़ गई है।

कोरोना लॉक डाउन के बीच महाराष्ट्र में घरेलू उड़ान शुरू होने का मुद्दा शांत होने से पहले ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर मुख्यमंत्री उधव ठाकरे और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच भयंकर बहस छिड़ गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र सरकार से 9 बार ट्वीट कर जानकारी मांगी लेकिन अभी तक जानकारी नहीं दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह पर्याप्त ट्रेनें उपलब्ध नहीं करा रहा है। जिसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रात 7 बजे से 12 बजे के बीच 9 बाट ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार से जानकारी मांगी थी। लेकिन उनके दसवीं ट्वीट में लिखा कि अभी तक जानकारी सरकार की तरफ से नहीं दी गई है।

बात दे कि 9 बार ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार से जानकारी मांगी, लेकिन डिटेल नहीं मिल पाई। तड़के 2 बजे गोयल ने 10वां ट्वीट किया और बताया कि 125 ट्रेनों की लिस्ट मांगी थी, लेकिन 46 की ही मिली। जानकारी के लिए बता दे कि उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हम रोज 80 ट्रेनें चलाना चाहते हैं। लेकिन सिर्फ अभी इसकी आधी ही चल रही है।

जिसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब देते हुए कहा कि हम 125 ट्रेनें देने को तैयार हैं। लेकिन वही उससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से ट्रेनों को लेकर जानकारी देने के लिए कहा। लेकिन 5 घंटे की बहस के बीच एक बार भी महाराष्ट्र सरकार की तरफ से रेल मंत्रालय को कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वहीं दूसरी तरफ बीते रविवार को महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार के घरेलू उड़ान शुरू करने के फैसले पर असमर्थता जताई थी। जिसको लेकर महाराष्ट्र के कई मंत्रियों ने कहा था कि अगर अभी से रेड जोन और कंटेंटमेंट जून में हवाई सेवा को शुरू कर दिया था है तो यह एक नासमझी होगी।

इसको लेकर एक लंबी बहस छिड़ी थी। लेकिन अंत में रात होते-होते फैसला आया कि मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट को शुरू किया जाएगा। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि अगर हालात ठीक रहे तो इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Tags

Next Story