Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर टली सुनवाई, RSS पर की थी टिप्पणी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की है। तब से वह देशभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। न्यूज चैनलों पर कभी राहुल गांधी की टी-शर्ट की चर्चा होती है, तो कभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के कारण यात्रा को स्थगित करने की बात कही जाती है। तमाम आरोपों से पार पाने के बाद एक बार फिर से राहुल गांधी सुर्खियों में आ गए हैं। राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र के भिवंडी शहर स्थित एक अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मानहानि मामले की सुनवाई को अगले चार फरवरी तक के लिए टाल दिया है।
वकीलों की दलीलें सुनने के बाद सुनवाई स्थगित
राजेश कुंटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक स्थानीय कार्यकर्ता हैं। उन्होंने साल 2014 में ठाणे के भिवंडी कस्बे में राहुल गांधी के भाषण को सुनने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। भाषण में कांग्रेस नेता ने महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ होने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी के वकील नारायण अय्यर ने 9 जनवरी को बताया कि शनिवार को व्यक्तिगत पेशी से छूट के कांग्रेस नेता के आवेदन को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। शनिवार को यह मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सुनवाई के लिए आया था। लेकिन गांधी और शिकायतकर्ता के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई स्थगित करते हुए चार फरवरी को सुनवाई की अगली तारीख रखी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS