तवांग मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ ने तीनों सेना प्रमुखों की बुलाई अहम बैठक, झड़प की सैटेलाइट आईं तस्वीरें सामने

तवांग मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ ने तीनों सेना प्रमुखों की बुलाई अहम बैठक, झड़प की सैटेलाइट आईं तस्वीरें सामने
X
तवांग (Tawang clash) में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने बड़ी बैठक बुलाई है।

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang clash) सेक्टर में 9 दिसंबर को भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में तीनों सेनाओं (Indian Army) के प्रमुख और सीडीएस भी शामिल होंगे। इसके साथ ही बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव और रक्षा सचिव समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) और आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख राजनाथ सिंह को देश की सभी सीमाओं पर ताजा हालात से अवगत कराया गया। वही तवांग की घटना को लेकर विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में चर्चा कराने की मांग करते हुए स्थगन नोटिस दिया है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा राघव चड्ढा ने संसद में निलंबन नोटिस दायर कर सदन का कामकाज रोककर इस अहम मुद्दे पर बहस की मांग की है। वही कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में नोटिस देकर मांग की है कि प्रश्नकाल, शून्यकाल और अन्य विधायी कार्यों को रोका जाए और इस विषय पर चर्चा की जाए। उन्होंने मांग की है कि सरकार सदन को तवांग और चीन की सीमा से लगे अन्य इलाकों की स्थिति से अवगत कराए क्योंकि यह भारत की संप्रभुता और स्वतंत्रता से जुड़ा मामला है।

वही जहां दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई थी, उसकी सैटेलाइट फोटो सामने आई है, सैटेलाइट फोटो में दिख रहा है कि चीन ने तवांग से लगी सीमा के पास गांव बसा रखे हैं, इतना ही नहीं चीनी सेना ने उस तरफ सड़क भी बना ली है।

बता दें कि 9 दिसंबर को भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें भारतीय सेना ने चीन के 300 सैनिकों के मंसूबे को नाकाम कर दिया था। इस घटना के पीछे चीन की सोची समझी साजिश थी, जिसका मौके पर फायदा उठाने के लिए ड्रैगन 9 दिसंबर की रात को पूरी तैयारी के साथ 300 सैनिकों को लेकर ऊपर पहुंच गया। इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं (Indian Army) आमने-सामने आ गईं। फिर भारतीय सैनिकों (Indian soldiers) ने तब जवाबी कार्रवाई की और 300 चीनी सैनिकों (Chinese soldiers) को खदेड़ डाला। इस झड़प में दोनों सेनाओं के कुछ जवान घायल हो गए है।

Tags

Next Story