पाकिस्तान को काली सूची में डालेगी एफएटीएफ - राजनाथ सिंह

आतंकवाद को वित्तीय पोषण देने वाले पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (एफएटीएफ) कभी भी कालीसूची में डाल सकती है। बीते अगस्त महीने में टॉस्क फोर्स के एशिया-पैसेफिक ग्रुप ने पाक को भारत पर हमला करने के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठनों को मदद बंद न करने की वजह से कालीसूची में डाला हुआ है।
यह जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को डिफेंस एकाउंटस डिपार्टमेंट डे के एक कार्यक्रम के दौरान दी। गौरतलब है कि एफएटीएफ एक पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो कि मनी लांड्रिंग, आतंकियों को वित्तीय मदद देने और इससे जुड़े हुए अन्य खतरों को लेकर कानूनी, रेगुलेट्री और ऑपरेशनल कदमों के क्रियान्वयन में जुटी रहती है।
भारत के लिए जरुरी
सिंह ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा एक बहुआयामी क्षेत्र है, जिसमें आर्थिक, सामरिक, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुख्य बिंदु शामिल हैं। भारत जैसे उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देश में अच्छा वित्तीय प्रबंधन होना बेहद जरुरी है। हमारा पड़ोसी वित्तीय कुप्रबंधन का एक जीता-जागता उदाहरण है।
बिना पुख्ता वित्तीय प्रबंधन के व्यापक सैन्यकरण और गलत नीतियों पर ध्यान केंद्रित करने के कारण पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान एक वैश्विक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर फ्लाइट बुक करने की व्यवस्था भी नहीं कर पाए। रक्षा मंत्री का इशारा बीते सप्ताह न्यूयार्क एयरपोर्ट से उड़ान भरने से कुछ मिनट पहले सऊदी अरब द्वारा की गई एक स्पेशल जेट की व्यवस्था में कुछ तकनीकी खामी आने की वजह से पाक पीएम को कर्मशियल एयरक्राफ्ट की सेवा लेने की ओर था।
रक्षा बजट 4.5 लाख करोड़
वर्ष 2019-20 में रक्षा बजट करीब 4.5 लाख करोड़ पर पहुंच गया था। यह भारत की जीडीपी का 2.3 फीसदी है। डिफेंस एकाउंटस विभाग 31 लाख पेंशनरों की व्यवस्था करता है। इसी के द्वारा वन रैंक वन पेंशन लागू की गई थी जो कि व्यवसायिक दृष्टि से एक बेहद सराहनीय कार्य था। पेंशनरों को मदद करने के लिए 19 डिफेंस पेंशन कोर्ट स्थापित किए गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS