मदन कौशिक की अध्यक्षता में बीजेपी नेताओं की अहम बैठक, उत्तराखंड के नए सीएम पर होगा फैसला

मदन कौशिक की अध्यक्षता में बीजेपी नेताओं की अहम बैठक, उत्तराखंड के नए सीएम पर होगा फैसला
X
बैठक में उत्तराखंड का अगला सीएम कौन बनेगा इस पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, मुख्यमंत्री पद किसे मिलेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ऐसी खबर सामने आ रही है कि इस बार किसी विधायक को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद मौजूदा कार्यकाल में एक बा​र फिर राज्य में सीएम बदलने की नौबत आ गई है। अब आज दोपहर को पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में भाजपा पार्टी विधायिका बैठक करने जा रही है। इस बैठक में उत्तराखंड का अगला सीएम कौन बनेगा इस पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, मुख्यमंत्री पद किसे मिलेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ऐसी खबर सामने आ रही है कि इस बार किसी विधायक को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

उत्तराखंड के बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी पार्टी के सभी विधायकों को इस मीटिंग में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। उत्तराखंड में बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में शनिवार दोपहर 3 बजे होने वाली बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे। मीटिंग के एजेंडा के बारे में 'अगला मुख्यमंत्री विधायकों में से ही चुना जाएगा।

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

जानकारी के लिए आपको बता देगी बीते शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया था। सियासी गलियारे में खबरें हैं कि नए सीएम की रेस में सतपाल महाराज, रेखा खंडूरी, पुष्कर सिंह धामी और धन सिंह रावत शामिल हो सकते हैं। अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी हैं।

बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीपा जेपी नड्डा को खत के जरिए जनप्रतिनिधि कानून की धारा 191 ए के तहत भेजा। उन्होंने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के 6 महीने के भीतर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।

Tags

Next Story